Driver arrested for buying liquor from fake notes, trying to run 100-100 rupees at the behest of the owner, fake currency worth 65 thousand rupees also seized | नकली नोटों से शराब खरीदते ड्राइवर गिरफ्तार, मालिक के कहने पर 100-100 रुपए चलाने की कोशिश कर रहा था, 65 हजार रुपए की फेक करेंसी भी जब्त

Driver arrested for buying liquor from fake notes, trying to run 100-100 rupees at the behest of the owner, fake currency worth 65 thousand rupees also seized | नकली नोटों से शराब खरीदते ड्राइवर गिरफ्तार, मालिक के कहने पर 100-100 रुपए चलाने की कोशिश कर रहा था, 65 हजार रुपए की फेक करेंसी भी जब्त


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Driver Arrested For Buying Liquor From Fake Notes, Trying To Run 100 100 Rupees At The Behest Of The Owner, Fake Currency Worth 65 Thousand Rupees Also Seized

भोपाल4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोहेफिजा पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर हबीब का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

  • सौदा 32 हजार रुपए के असली नोट के बदले 65 हजार रुपए के 100-100 रुपए के नकली नोट का
  • दुकान पर चलाकर दिखाने के दौरान ही पकड़े गए, मुख्य आरोपी मौका का फायदा उठाकर फरार

यहां कोहेफिजा इलाके में शराब की दुकान पर 100-100 रुपए के नकली नोट चलाने पहुंचा एक ड्राइवर पकड़ा गया। वह अपने मालिक के कहने पर शराब खरीदने पहुंचा था। पुलिस ने मौके से ड्राइवर समेत दो लोगों को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मुख्य आरोपी फरार हो गया।

कोहेफिजा पुलिस के अनुसार, रविवार देर शाम इलाके की एक शराब दुकान से नकली नोट मिलने की शिकायत मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया। उसकी पहचान मुकेश यादव के रूप में हुई। उसने बताया कि उसके मालिक हबीब ने यहां पर नोट चलाने के लिए भेजा था। पुलिस ने मुकेश के बताए अनुसार कुछ दूरी पर पेट्रोप पंप के पास दबिश दी, तो संजय सिंह बुंदेला हाथ लगा। मुख्य आरोपी हबीब मौके से फरार हो गया। संजय ने पुलिस को बताया कि उसका सागर जिले में हाईवे पर ढाबा है। 

उसने बताया कि भोपाल निवासी हबीब से उसकी मुलाकात कुछ समय पहले जबलपुर में हुई थी। हबीब ने उसे भोपाल आकर 100-100 रुपए के असली जैसे दिखने वाले 42 हजार रुपए में 1 लाख रुपए देने का वायदा किया था। रविवार रात वह यहां पहुंचा। हबीब ने उसे  65000 रुपए के नकली नोट दिए। इसके लिए उसने 32 हजार रुपए के असली नोट लिए। उसने ने ही मुकेश को दुकान पर नोट चलाने के लिए भेजा था। पुलिस ने गाड़ी से 66 हजार रुपए के नकली नोट भी जब्त किए हैं। आरोपी संजय वर्ष 2004 में हत्या और वर्ष 2019 में अवैध शराब के मामले में थाना मालथौन से जेल जा चुका है।

0



Source link