- Hindi News
- Local
- Mp
- Former Chief Minister Kamal Nath Said Farmers Are Upset, Black Marketing Of Urea Is Taking Place
भोपाल8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
- नाथ ने कहा है कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि खरीफ की फसल को देखते हुए तत्काल किसानों को यूरिया, डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश में शिवराज सरकार के आते ही यूरिया खाद की कालाबाजारी का खेल शुरू हो गया है। पूरे प्रदेश के कई जिलों में किसान परेशान हैं। खरीफ की फसल के लिए यूरिया के साथ डीएपी खाद की भी कमी बनी हुई है। सहकारी समितियों से मिलने वाला खाद बाजार से गायब। इस स्थिति में यूरिया की जमकर कालाबाजारी हो रही है। मुंहमांगे दाम पर यूरिया जरूरतमंद किसानों को बेचा जा रहा है। नाथ ने कहा है कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि खरीफ की फसल को देखते हुए तत्काल किसानों को यूरिया, डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए।
प्रदेश में शिवराज सरकार आते ही यूरिया की कालाबाज़ारी का खेल शुरू।
पूरे प्रदेश के कई जिलो में किसान परेशान।
ख़रीफ़ की फसल के लिये
यूरिया और डीएपी की भारी कमी।
सहकारी समितियों से मिलने वाला यूरिया बाज़ार से ग़ायब ?
1/3— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 18, 2020
कमलनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश में रेत के हो रहे अवैध उत्खनन पर भी सवालिया निशान लगाया है। उन्होंने कहा है कि सरकार बदलते ही पूरे प्रदेश में रेत के उत्खनन का काम जोरों से शुरू हो गया है। रेत माफिया पुलिस द्वारा रोकने पर पुलिस अधिकारियों की पिटाई लगा रहा है। खुले आम धमका रहे हैं।
0