Kamal Nath had said that black marketing of urea is happening in the state, Shivraj said – availability of fertilizers in sufficient quantity in the state | कमलनाथ ने कहा था प्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है, शिवराज ने कहा- प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में उर्वरको की उपलब्धता

Kamal Nath had said that black marketing of urea is happening in the state, Shivraj said – availability of fertilizers in sufficient quantity in the state | कमलनाथ ने कहा था प्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है, शिवराज ने कहा- प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में उर्वरको की उपलब्धता


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Kamal Nath Had Said That Black Marketing Of Urea Is Happening In The State, Shivraj Said Availability Of Fertilizers In Sufficient Quantity In The State

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शिवराज सिंह एवं कमलनाथ। फाइल फोटो

  • पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश में शिवराज सरकार के आते ही यूरिया खाद की कालाबाजारी का खेल शुरू हो गया है, पूरे प्रदेश के कई जिलों में किसान परेशान हैं
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- सभी जिलों में पर्याप्त भंडार, प्रदेश के किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रदेश में यूरिया और अन्य उर्वरकों की कमी और किसानों को हो रही परेशानी पर किए गए ट्वीट के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि प्रदेश में इसकी कोई कमी नहीं है। सभी जिलों में सेवा सहकारी समितियों एवं विपणन संघ के गोदामों में पर्याप्त उपलब्धता है। प्रदेश के किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों को गत वर्ष से अधिक मात्रा में उर्वरकों की आपूर्ति की गई है। केन्द्र सरकार से जुलाई माह के लिए प्रदेश को 2.06 लाख मीट्रिक टन यूरिया का आवंटन किया गया है। अतिरिक्त आवंटन के लिए भी केन्द्र सरकार ने अवगत करवा दिया है, जिसके अनुसार 11 हजार 400 मीट्रिक टन स्वदेशी और 31 हजार 764 मीट्रिक टन आयातित यूरिया प्रदेश को प्राप्त होगा। जुलाई माह के लिए 15 जिलों से अतिरिक्त यूरिया की माँग प्राप्त हुई है, जिसके अनुसार आपूर्ति की कार्रवाई की जा रही है।

पिछले साल से अधिक वितरण

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस खरीफ वर्ष में प्रदेश में 13 जुलाई तक 10.26 लाख मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया है, जो गत वर्ष से 3.03 लाख मीट्रिक टन अधिक है। गत वर्ष विपणन संघ के माध्यम से इस अवधि तक 4.7 लाख मीट्रिक टन तथा सहकारिता क्षेत्र से 2.44 लाख मैट्रिक टन यूरिया वितरित किया गया। वहीं इस बार इसी अवधि में विपणन संघ के केंद्रों से 6.17 लाख मैट्रिक टन तथा सहकारिता क्षेत्र से 4.09 लाख मैट्रिक टन यूरिया का किसानों को वितरण किया जा चुका है।

केंद्र से मिलेगा अतिरिक्त कोटा

मुख्यमंत्री ने बताया कि 6 जुलाई को केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा से नई दिल्ली में मुलाकात कर प्रदेश के लिए अतिरिक्त यूरिया आवंटन का अनुरोध किया गया था, जिसे केन्द्रीय मंत्री ने स्वीकार करते हुए शीघ्र ही कोटा बढ़ाने और रैक प्वाइंटस की संख्या में वृद्धि की सहमति प्रदान की थी। इस संदर्भ में केन्द्र सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कोविड-19 के संकट के कारण इंदौर, खण्डवा और छिंदवाड़ा में रैक प्वाइंट पर रैक अनलोडिंग में अधिक समय लगने की समस्या आयी थी, लेकिन उसका तुरंत समाधान किया गया। खण्डवा रैक प्वाइंट के लिए जीएसएफसी की रैक 13 जुलाई को लग गई है। इसी तरह रतलाम, मेघनगर और धार में भी आपूर्ति की जा रही है। 

आवश्यकता के अनुरूप यूरिया आपूर्ति

कृभको ने बड़वानी जिले में सड़क मार्ग से यूरिया आपूर्ति की है। इंदौर में एनएफएल की रैक भी 13 जुलाई को लग जाने से समाधान हुआ है। एक अन्य हाफ रैक ट्रांजिट में है जो बड़वानी, खरगौन और धार जिले में आपूर्ति करेगी। कृभको की तरफ से बुरहानपुर और खरगौन में आपूर्ति की जाएगी। सीहोर और विदिशा के लिए भी इसी सप्ताह व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी आवश्यकता के अनुरूप यूरिया आपूर्ति की जा रही है। छिंदवाड़ा, सिवनी, बड़वानी, छतरपुर, नरसिंहपुर, बैतूल, होशंगाबाद और खरगौन के विक्रय केन्द्रों के निरीक्षण के बाद लायसेंस निलंबित करने और एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की गई है।

कमलनाथ ने किया था ट्वीट

0





Source link