Minister Arvind Bhadoria had said abuses, Congress said- he made his rites public, beginning dirty politics in the state | मंत्री भदौरिया के अमर्यादित बयान पर कांग्रेस ने कहा- उन्होंने संस्कारों को सार्वजनिक कर दिया, प्रदेश में गंदी राजनीति की शुरुआत

Minister Arvind Bhadoria had said abuses, Congress said- he made his rites public, beginning dirty politics in the state | मंत्री भदौरिया के अमर्यादित बयान पर कांग्रेस ने कहा- उन्होंने संस्कारों को सार्वजनिक कर दिया, प्रदेश में गंदी राजनीति की शुरुआत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Minister Arvind Bhadoria Had Said Abuses, Congress Said He Made His Rites Public, Beginning Dirty Politics In The State

भोपाल8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा

  • कांग्रेस मीडिया प्रभारी मिश्रा ने कहा- वैचारिक और शाब्दिक दरिद्रता सार्वजनिक करने पर मंत्री भदौरिया का आभार

प्रदेश कांग्रेस के ग्वालियर- चम्बल संभाग के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के अमर्यादित बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्री ने पद की गरिमा का भी ध्यान नहीं रखा। उन्होंने जिस तरह की भाषा का उपयोग किया है उससे उनके संस्कार सार्वजनिक हाे गए। प्रदेश में एक नई तरह की राजनीति की शुरुआत हो गई है।  

मिश्रा ने कहा कि शनिवार को गृह जिले में एक समारोह में मंत्री भदौरिया द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी के खिलाफ अभद्र-अमर्यादित भाषा प्रयोग की गई, यह उनके संस्कार, वैचारिक और शाब्दिक दरिद्रता का प्रतीक है। भदौरिया को जो राजनीतिक-पारिवारिक विरासत मिली है, उसी की उन्होंने सार्वजनिक व्यक्त किया है। कांग्रेस इसके लिए उनका आभार व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि नए नवेले मंत्री पद से अभिभूत भदौरिया ने जिस तरह अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया है उससे प्रदेश का राजनैतिक वातावरण न केवल दूषित हुआ है, एक गंदी राजनीति की भी शुरुआत हो चुकी है। सरकारें और पद आते-जाते रहते हैं किंतु आपने मंत्री पद की गरिमा को भूलकर संस्कारों को सार्वजनिक कर दिया है।

क्या कहा था मंत्री भदौरिया ने

भदौरिया भिंड जिले की अटेर विधानसभा से विधायक हैं। कमलनाथ सरकार का तख्तापलट करने में भदौरिया की भूमिका भी अहम मानी जाती है। वे पहली बार शिवराज सरकार में सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री बने हैं। शनिवार को मंत्री बनने के बाद भिंड आए तो उन्होंने सरकार गिरने के कई राज खोले। उन्होंने कहा कि 22 दिन 22 विधायक (कांग्रेस के) बेंगलुरु में रहे। उससे पहले 13-14 विधायक उनके पास थे। तब दिग्विजय सिंह, उनका बेटा जयवर्धन सिंह और जीतू पटवारी होटल में आए, गुंडागर्दी की। मैंने कहा- मैं चंबल से आता हूं, मेरा नाम अरविंद सिंह भदौरिया है। चंबल का आदमी प्यार से बात करता है, गुंडागर्दी से नहीं। उसके बाद दिग्विजय ने मुझे खरीदने की कोशिश की। मैंने कहा कि तुम्हारे बाप मुझे नहीं खरीद पाएंगे। बाद में उन्होंने मेरे भाई को पुलिस थाने बुलवाया। मेरे घर पर पुलिस भेजी। मेरे नौकर को पकड़ लिया। फिर भी सरकार नहीं बचा पाए। अरविंद ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के बारे में भी अपशब्द कहे। भदौरिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बारे में कहा कि वो काला है, उसका दिल भी काला है।

0



Source link