Saba Karim GM Resignation BCCI After CEO Rahul Johri BCCI New Recruitment News Updates | सीईओ राहुल जौहरी के बाद अब जनरल मैनेजर सबा करीम का इस्तीफा भी तय, बीसीसीआई दोनों पदों पर नई नियुक्ति करेगा

Saba Karim GM Resignation BCCI After CEO Rahul Johri BCCI New Recruitment News Updates | सीईओ राहुल जौहरी के बाद अब जनरल मैनेजर सबा करीम का इस्तीफा भी तय, बीसीसीआई दोनों पदों पर नई नियुक्ति करेगा


10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बीसीसीआई के जनरल मैनेजर सबा करीम की भी छुट्टी होना तय है। उनके इस्तीफे की आधिकारिक घोषणा भी जल्द की जाएगी। -फाइल फोटो

  • सबा करीम के इस्तीफे की जल्द आधिकारिक घोषणा हो सकती है, वे दिसंबर 2017 से कार्यरत थे
  • बीसीसीआई अधिकारी ने कहा- सबा करीम से इस्तीफा मांगा गया, उन्होंने घरेलू क्रिकेट को नुकसान पहुंचाया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में कोरोना के बीच बदलाव का दौर शुरू हो गया है। हाल ही में चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) ने पद से इस्तीफा दिया था। इसके एक हफ्ते के अंदर ही खबर आई है कि बोर्ड के जनरल मैनेजर सबा करीम की भी छुट्टी होना तय है। उनके इस्तीफे की आधिकारिक घोषणा भी जल्द की जाएगी।

बीसीसीआई अब जल्द ही सीईओ और जीएम पद पर नई नियुक्ति करेगा। सबा करीम दिसंबर 2017 से बोर्ड में काम कर रहे हैं। जबकि राहुल जौहरी 2016 में बीसीसीआई के पहले सीईओ बने थे। उनका कार्यकाल फरवरी 2021 में पूरा हो रहा था।

सबा से इस्तीफा मांगा, अपेक्स काउंसिल की मीटिंग में भी नहीं बुलाया था
बीसीसीआई के सूत्रों की मानें तो सबा करीम से इस्तीफा मांगा गया है। 17 जुलाई को हुई बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल की मीटिंग में भी सबा को नहीं बुलाया गया था। उनकी जगह घरेलू क्रिकेट का रोडमैप केवीपी राव ने पेश किया था। हाल ही में कई महिला चयनकर्ताओं ने भी सेलेक्शन प्रोसेस में सबा करीम के दखलअंदाजी करने की शिकायत की थी।

सबा करीम ने घरेलू क्रिकेट को नुकसान पहुंचाया
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘‘नियुक्ति प्रक्रिया के समय विनोद राय और राहुल जौहरी के बीच में बंद दरवाजों के बीच बैठक हुई थी। इसमें करीम के लिए नियमों को अदला-बदला गया। इससे योग्य लोगों को काफी नुकसान हुआ, क्योंकि उन्हें अप्लाई करने की प्रोसेस ही पता नहीं चल सकी। सबा आम लोगों से ठीक से बात नहीं करते थे। उन्होंने घरेलू क्रिकेट को नुकसान पहुंचाया है। वे काबिलियत को नजरअंदाज कर अपनों को मौका देते थे।’’

सबा ने 34 वनडे और एक टेस्ट खेला
पूर्व बल्लेबाज सबा करीम ने भारतीय टीम के लिए 34 वनडे में 15.73 की औसत से 362 रन बनाए हैं। उन्होंने अकेला टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ 10 नवंबर 2000 को खेला था। इस मैच की एक पारी में सबा को मौका मिला और उन्होंने 15 रन बनाए थे।

विवादों में रहा राहुल कार्यकाल
बीसीसीआई के सीईओ के तौर पर राहुल का कार्यकाल विवादों में घिरा रहा था। उन पर एक साल पहले महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। उस वक्त पूरी दुनिया में मीटू कैम्पन चल रहा था। उन पर लगे आरोपों की जांच के लिए कमेटी बनाई गई थी। हालांकि, जांच कमेटी ने  जौहरी को क्लीन चिट दी थी।

अध्यक्ष गांगुली का कार्यकाल इसी महीने खत्म होगा
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का इसी महीने में कार्यकाल खत्म हो रहा है। जबकि सचिव जय शाह का पिछले महीने ही कार्यकाल खत्म हो चुका है। नियम के मुताबिक, उन्हें तीन साल के अनिवार्य ब्रेक (कूलिंग ऑफ पीरियड) पर जाना होगा। हालांकि, बीसीसीआई ने उनका कार्यकाल बढ़ाने और नियम में संशोधन की अनुमति के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

0



Source link