- Hindi News
- Local
- Mp
- Videos Carrying Envelopes Were Removed From The Post Of IPS V. Madhukumar In The Viral Case, But No Investigation Even After 24 Hours
भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
वीडियो में आईपीएस अफसर वी मधुकुमार के पुलिस अधिकारी पैरे छूते और लिफाफे देते नजर आ रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद कुमार को ट्रांसपोर्ट कमिनश्नर पद से हटा दिया गया।
- ट्रांसपोर्ट कमिश्नर पद को लेकर चलने लगे हैं कुछ नाम, राजनीति से भी जोड़ा जाने लगा
- मामले में अब तक मधुकुमार चुप्पी साधे हैं, न तो खंडन किया और न ही कोई प्रतिक्रिया दी
राज्य सरकार ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद आईपीएस अधिकारी वी. मधुकुमार को ट्रांसपोर्ट के कमिश्नर पद से तो हटा दिया, लेकिन 24 घंटे बाद भी कोई जांच शुरू नहीं हो सकी है। जांच कौन करेगा, इसका भी निर्णय देर शाम तक नहीं हो सका। सूत्रों की मानें तो अब कहा जा रहा है कि इसमें किसी ने कोई शिकायत ही नहीं की है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भी कुछ खास नहीं है। इस बारे में गृह मंत्री का कहना है कि मधुकुमार से बात हुई है। उनका कहना है कि वे तो कामकाज की रिपोर्ट ले रहे हैं। ऐसे में अब शिकायत मिलने का इंतजार किया जा रहा है। इस पूरे मामले में अब तक मधुकुमार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
इधर, अब मधुकुमार के राजनीतिक संबंधों को लेकर भी बातें शुरू हो गई हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो के बाद अब मधुकुमार के खिलाफ एक शिकायती आवेदन भी चलने लगा है। इसमें न तो किसी का नाम है और न ही किसी के साइन है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए लिखा गया है।
इममें लिखा है कि मधुकुमार ने अपने राजनीतिक संबंधों का दम दिखाते हुए कर्मचारियों पर दबाव बनाकर पैसे लिए हैं। कर्मचारी उनसे प्रताड़ित हो चुके हैं। हालांकि इस आवेदन की आधिकारिक पुष्टि किसी ने नहीं की है। न ही यह पता चल पाया कि यह कहां से आया और कब लिखा गया। इधर अब ट्रांसपोर्ट के नए कमिश्नर पद को लेकर भी कुछ नामों की चर्चा चलने लगी है। इसको लेकर अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट किया है।
मप्र। CM के 2 खास IPS ने मिलकर 1 IPS का वीडियो जारी किया जिससे अब मध्यप्रदेश में ईमानदार TC बने! सरकार अब हर IG/SP से लिफाफा न लेने का शपथ पत्र ले। वैसे, विधायकों के बाद अफसरों की मंडी लगी है, जो ज्यादा भाव देगा, वही ट्रांसपोर्ट संभालेगा।
— Vivek Tankha (@VTankha) July 19, 2020
पुलिसकर्मियों ने ही परेशान होकर वीडियो रिकॉर्ड किया
मधुकुमार की सेवाएं परिवहन विभाग से वापस लेते हुए पुलिस मुख्यालय में एडीजी पदस्थ कर दिया है। कथित तौर पर मधुकुमार का लिफाफा लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद गृह विभाग ने उन्हें पद से हटाने का आदेश दिया। यह वीडियो वर्ष 2016 में आगर मालवा के सर्किट हाउस बताया जाता है। कहा जाता है कि पुलिसकर्मियों ने परेशान होकर कमरे में एक घड़ी में कैमरे लगा दिए थे। हालांकि अब उसके वायरल करने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। वीडियो में आईपीएस अधिकारी पुलिस के लोगों से लिफाफा लेकर ब्रीफकेस में रखते दिख रहे हैं। 5 मिनट 35 सेकंड के वीडियो में कुमार कई बार लिफाफा लेते दिखाई दे रहे हैं।
0