भोपाल: पुलिस हेडक्वार्टर पर सिपाही का अनोखा अनशन, रुद्राक्ष की माला लेकर ध्यान में बैठा | bhopal – News in Hindi

भोपाल: पुलिस हेडक्वार्टर पर सिपाही का अनोखा अनशन, रुद्राक्ष की माला लेकर ध्यान में बैठा | bhopal – News in Hindi


भोपाल में पुलिस मुख्यालय के बाहर एक सिपाही अनोखे अनशन पर बैठ गया

सिपाही मधुसूदन राठौड़ के मुताबिक मैदानी अमला बहुत तनाव में रहकर काम करता है. इसलिए उन जैसे सिपाहियों (Jawans) को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी मिलनी चाहिए. पुलिस व्यवस्था (Policing) में सुधार की मांग को लेकर वह अनशन (Hunger Strike) पर बैठ गया

भोपाल. मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) में पुलिस मुख्यालय (Police Headquarter) के बाहर पुलिस का एक जवान (Jawan) अनोखे अनशन (Hunger Strike) पर बैठ गया. झाबुआ जिले से आया सिपाही मधुसूदन राठौड़ पुलिस व्यवस्था में सुधार की मांग कर रहे थे. और इसको लेकर आध्यत्मिक अनशन पर बैठ गये. अनशन पर बैठने से पहले उसने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिसमें वह कह रहा है कि हर तीन साल में हमारा तबादला हो जाता है. जिससे हम और हमारे परिजनों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हमारे बच्चों की पढ़ाई से लेकर अन्य व्यवस्थाएं प्रभावित हो जाती हैं. इसके अलावा पुलिस विभाग में एक दिन के अवकाश मिलने की भी उसने मांग की है.

मधुसूदन के मुताबिक मैदानी अमला बहुत तनाव में रहकर काम करता है. इसलिए उसे कुछ रेस्ट मिलना चाहिए. जिससे ड्यूटी के दौरान आने वाले तनाव को दूर किया जा सके. इसके साथ ही आरक्षकों को उनके गृह जिले में भी ट्रांसफर मिलना चाहिए. जिससे वे ड्यूटी के साथ-साथ अपने परिजनों के सम्पर्क में भी रह सकें. उसने पुलिस क्वार्टर की जर्जर हालत पर भी चिंता जताई.

सूचना मिलते ही अधिकारियों ने हटाया 

अपने इन्हीं मांगों को लेकर नव आरक्षक भोपाल पुलिस मुख्यालय के सामने आकर अनशन पर बैठ गया. उसने अनशन का वीडियो बनाकर सभी अफसरों के पास भेजा. जिसके बाद आला अफसर हरकत में आए और उसे तुरंत वहां से हटाया गया.जवान मधुसूदन ने कहा वह अंतिम सांस तक यहीं बैठना चाहते हैं, क्योंकि उनकी मांगों पर अधिकारी गौर नहीं करेंगे.

सेना और पुलिस को सबसे अनुशाषित बेड़ा माना जाता है. ऐसे में अनशन पर बैठने के बाद आरक्षक की मुश्किलें बढ़ना तय है.





Source link