- Hindi News
- Local
- Mp
- 64 Prisoners In Bareilly Sub Jail And 3 Sentinels Turned Out Corona Positive, 80 Inmates Were Kept In Jail With A Capacity Of 40
रायसेन9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रायसेन बरेली उप जेल में एक साथ 64 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया।
- सोमवार की शाम थोक में बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं तो पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य अमले में मचा हड़कंप
- मंडीदीप थाने में दो एएसआई के बाद 3 आरक्षक भी पॉजिटिव, एंबुलेंस से दूसरी जेलों में शिफ्ट किए गए मरीज
रायसेन जिले की बरेली जेल में लापरवाही भारी पड़ गई। बंदियों को बीते दिनों से सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थी, लेकिन उनकी जांच में देरी हो गई और कोरोना की चपेट में 64 बंदी और 3 प्रहरी आ गए। 40 बंदियों की क्षमता वाली उपजेल में 80 बंदियों को रखा गया था। जब सोमवार की शाम थोक में रिपोर्ट बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं तो पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य अमले में हड़कंप मच गया।
जेल के अधिकारियों को ही समझ में नहीं आ रहा था कि वे करें तो क्या करें। उप जेल से तीन प्रहारी तो रायसेन शिफ्ट कर दिए गए। लेकिन, बंदियों की संख्या बड़ी होने से उन्हें जेल के अंदर ही अलग-अलग किया जाता रहा। इससे कम और अधिक संक्रमितों को अलग-अलग किया जा सके। करीब तीन घंटे तक जेल के अंदर अधिकारी रहे। लेकिन, वे जेल के नियमों और अधिकारियों के निर्देश मिलने का इंतजार करते रहे। सामान्य मरीज होने पर तो उन्हें रायसेन और भोपाल शिफ्ट कर दिया जाता, लेकिन मामला बंदियों का होने से प्रशासन की उलझन भी बढ़ गई।
रात 9 बजे तक निर्देशों को करते रहे इंतजार
एएसपी अमृत मीणा, एसडीएम ब्रजेंद्र रावत सहित जिले के ब्लॉक स्तर के अधिकारी शाम को जेल के अंदर पहुंच गए। कुछ देर बाद वहां एंबुलेंस भी पहुंच गई। ये सभी अधिकारी जेल के अंदर ही रात 9 बजे तक रहे। वहां से प्रहरियों के अलावा किसी को भी जेल से बाहर नहीं लाया गया था।
बीते दिनों छूटे कैदियों का लगाया जाएगा पता
जेल के अंदर बड़ी संख्या बंदियों और कैदियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ऐसी लोगों भी पता लगाया जाएगा। जो बीते दिनों में जेल से छूटकर अपने घर चले गए हैं। उन लोगों की जानकारी लेने के बाद उनके स्वास्थ्य की जांच कराई जाएगी और आवश्यक होने पर सैंपल भी लिए जाएंगे। इससे उनकी संक्रमित होने या न होने की जानकारी सामने आ सके।
मंडीदीप थाने में दो एएसआई के बाद 3 आरक्षक भी पॉजिटिव
मंडीदीप थाने में दो एएसआई के बाद 3 आरक्षक भी पॉजिटिव मंडीदीप थाने में कुछ दिन पहले ही दो एएसआई कोरोना पॉजिटिव आए थे। उनके बाद मंडीदीप थाना स्टॉफ के 38 सैंपल लिए गए थे। इनमें से तीन आरक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके अलावा एक महावीर कॉलोनी में रहने वाला वृद्ध भी कोरोना पॉजिटिव आया है। इस तरह से मंडीदीप में सोमवार को 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है । इनके अलावा सांची में आने वाले मुडिया खेड़ा गांव के शिक्षक उनकी पत्नी और 4 साल का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव आया है।
पहली बार एक दिन में मिले 74 मरीज जिले में ऐसा पहली बार हु आ है कि एक ही दिन में 74 मरीज मिले हैं। इससे मरीजों की संख्या में बढ़ा उछाल आ गया। एक दिन पहले तक जिले में 144 कोरोना के मरीज थे। सोमवार को 74 नए मरीज मिलने के बाद संख्या बढ़कर 2018 पर पहुंच गई।
0