- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal Sexual Abuse Case Updates; Pyare Miyan Partner Uvesh DN Test Today
भोपाल2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां 22 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर है। उसके बाद सबसे पहले कोहेफिजा पुलिस उसकी रिमांड मांगेगी। हालांकि इंदौर पुलिस भी धोखाधड़ी मामले में उसकी रिमांड लेने की तैयारी में है।
- प्यारे मियां को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जबकि उवेश को कल न्यायालय में पेश करेगी पुलिस
- प्यारे को कार और 20 हजार रुपए देने वाला खुर्शीद आलम भी 21 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर
भोपाल में यौन शोषण के मामले के आरोपी प्यारे मियां से सोमवार को एक बार फिर एमपी एटीएस ने पूछताछ की। प्यारे के श्रीनगर से पकड़े जाने के बाद एटीएस ने सबसे पहले उसके आतंकी कनेक्शन का पता लगाने के लिए पूछताछ की थी। इधर प्यारे के साथी उवेश का कोहेफिजा पुलिस ने सोमवार को डीएनए टेस्ट कराया। अब उसके डीएनए का मिलान पीड़िता के कपड़ों और घटनास्थल से मिले सैंपलों से कराया जाएगा।
कोहेफिजा पुलिस थाने में प्यारे और उसके साथी उवेश को एक नाबालिग की शिकायत पर दुष्कर्म का आरोपी बनाया गया है। उवेश अभी कोहेफिजा पुलिस की रिमांड पर है, जबकि शाहपुरा पुलिस के पास प्यारे मियां की रिमांड है। प्यारे पर शाहपुरा में दुष्कर्म का पहला केस दर्ज हुआ था। कोहेफिजा थाना पुलिस उवेश को लेकर नाबालिग लड़की द्वारा बताए गए घटनास्थल फ्लैट पर भी पहुंची। यहां साक्ष्य जुटाए गए। उवेश से भी जानकारी ली गई।
अब डीएनए टेस्ट और तफ्तीश के बाद मंगलवार को उवेश को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसकी सोमवार शाम को रिमांड अवधि खत्म हो गई है, जबकि प्यारे मियां 22 जुलाई (बुधवार) तक शाहपुरा पुलिस की रिमांड पर है। शाहपुरा पुलिस बुधवार को उसे कोर्ट में पेश कर सकती है। इसके बाद सबसे पहले कोहेफिजा पुलिस उसकी रिमांड मांगेगी। पुलिस अपने यहां के एक मामले में तफ्तीश और डीएनए टेस्ट आदि की कार्रवाई करेगी।
खुर्शीद आलम 21 जुलाई तक रिमांड पर है
प्यारे की भोपाल से भागने में मदद करने वाला सीहोर का खुर्शीद आलम 21 जुलाई तक रिमांड पर है। उसके खिलाफ एमपी नगर में धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया गया है। पुलिस उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश कर सकती है। इस मामले में अब तक 3 अन्य आरोपी राबिया बी, अनस खान और स्वीटी उफ हम्प्टी विश्वकर्मा जेल जा चुके हैं।
पुलिस अड़ीबाजी के मामले खंगाल रही है
पुलिस को पहले उम्मीद थी कि प्यारे की गिरफ्तारी के बाद यौन शोषण मामले में कई और नाबालिग बच्चियां सामने आ सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में पुलिस अब प्यारे मियां के अड़ीबाजी समेत अन्य कनेक्शन खंगाल रही है, ताकि केस को और मजबूत किया जा सके। इसके लिए पुलिस कई लोगों के संपर्क में है। यह प्यारे मियां से प्रताड़ित बताए जाते हैं।
0