मैनचेस्टर: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 37 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 219 रन की हो गई है. स्टंप उखड़ने के समय बेन स्टोक्स 16 और कप्तान जो रूट 8 रन पर खेल रहे थे. मेजबान ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 469 रन पर समाप्त घोषित करने के बाद वेस्टइंडीज को 287 रन पर ऑल आउट कर दिया था.
इससे पहले स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने नई गेंद से 3-3 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को पहली पारी में 287 रन पर आउट करके इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन रविवार को यहां 182 रन की बढ़त दिलाई. वेस्टइंडीज हालांकि इससे पहले फालोऑन बचाने में सफल रहा. उसकी तरफ से क्रेग ब्रैथवेट (75), शमर ब्रूक्स (68) और रोस्टन चेज (51) ने अर्धशतक जमाए.
इंग्लैंड ने जोस बटलर और स्टोक्स को पारी का आगाज करने के लिये भेजकर अपने इरादे साफ जता दिए थे कि वह अच्छी बढ़त हासिल करने के बाद सोमवार को वेस्टइंडीज को जल्द से जल्द बल्लेबाजी के लिये बुलाना चाहता है. केमार रोच (14 रन देकर 2 विकेट) ने हालांकि बटलर (0) को अपने पहले ओवर में ही बोल्ड कर दिया. रोच ने इसके बाद नये बल्लेबाज जॉक क्राउली (10) की गिल्लियां भी बिखेरी.
इससे पहले इंग्लैंड की तरफ से ब्रॉड (66 रन देकर तीन) और वोक्स (42 रन देकर तीन) सबसे सफल गेंदबाज रहे. सैम कुर्रेन ने 2 जबकि स्टोक्स और डॉम बेस ने 1-1 विकेट लिया. वेस्टइंडीज चाय के विश्राम के समय 4 विकेट पर 227 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन ब्रॉड ने नयी गेंद से अपना पुराना रंग दिखाया और 10 रन के अंदर ब्रूक्स और पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की 4 विकेट से जीत के नायक जर्मेन ब्लैकवुड सहित 3 विकेट लेकर वेस्टइंडीज के खेमे में खलबली मचा दी.
ब्रूक्स को उन्होंने एलबीडब्ल्यू आउट किया जबकि ब्लैकवुड को बोल्ड करके उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया. ब्रॉड ने इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डोरिच को शून्य पर पवेलियन भेजा. कप्तान जैसन होल्डर भी 2 रन बनाकर वोक्स की गेंद पर स्लिप में जो रूट को कैच दे बैठे.
ऐसे समय में चेज ने कर्रेन पर 2 चौके जड़कर स्कोर 270 रन के पार पहुंचाया और इस तरह से वेस्टइंडीज को फालोऑन से भी बचा दिया।. चेज अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद वोक्स की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. इसके इंग्लैंड को निर्णय समीक्षा प्रणाली (DRS) का सहारा लेना पड़ा। ब्रूक्स ने 137 गेंदें खेलकर 11 चौके लगाये जबकि चेज 85 गेंदों की पारी में 7 चौके शामिल हैं.
इससे पहले ब्रैथवेट ने स्टोक्स को वापस कैच थमाने से पहले नाइट वाचमैन अलजारी जोसेफ (32) के साथ 54 और शाई होप (25) के साथ 53 रन की दो अर्धशतकीय साझेदारियां की. उन्होंने अपनी पारी में 165 गेंदें खेली और 8 चौके लगाए.
तीसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद इंग्लैंड को 3 मैचों की सीरीज बराबर करने के कवायद में है लेकिन पहले 2 सेशन में वह अपेक्षित सफलताएं हासिल नहीं कर पाया. पहले सत्र में वह सिर्फ जोसेफ को आउट कर पाया जिनका स्पिनर बेस की गेंद पर शार्ट लेग पर ओली पोप ने एक हाथ से कैच किया.
सैम कुरेन ने दूसरे सत्र के शुरू में ही ऑफ कटर पर होप को विकेट के पीछे कैच कराकर अपना दूसरा विकेट लिया. ब्रैथवेट अच्छी तरह से अपनी पारी आगे बढ़ा रहे थे लेकिन स्टोक्स की गेंद पर एकाग्रता भंग होने के कारण उन्होंने अपना विकेट गंवाया. वेस्टइंडीज ने साउथम्पटन में पहला टेस्ट मैच 4 विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है.