In the region, there was a havoc of infection, on Sunday, 17 in rural areas and 9 positive in city | अंचल में बढ़ा संक्रमण का कहर, रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों में 17 व शहर में 9 पॉजिटिव मिले

In the region, there was a havoc of infection, on Sunday, 17 in rural areas and 9 positive in city | अंचल में बढ़ा संक्रमण का कहर, रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों में 17 व शहर में 9 पॉजिटिव मिले


मंदसौर21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • गरोठ 1, सीतामऊ में 11, मल्हारगढ़ में 3 व शामगढ़ में नए 2 मरीज सामने अाए

जिले में अब तक मंदसौर शहर में संक्रमण अधिक था लेकिन अब यह जिलेभर में फैलता दिख रहा है। रविवार को 26 नए काेरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें से 17 अंचल के व 9 शहर के हैं। इसमें पांच पूर्व में मिले पॉजिटिव के संपर्क वाले है। गरोठ में पहला कोरोना पॉजिटिव मिला है। इससे संक्रमण का खतरा तेज हो गया है। जुलाई के प्रारंभ से अब तक शहर में तेजी से मरीज मिल रहे थे। कई दिनों से मंदसौर में 70 से 80 एक्टिव मरीज हैं जबकि अंचल में अलग-अलग हिस्सों में 3-4 मरीज मिल रहे थे। शहर में संक्रमण अधिक होने पर प्रशासन ने केवल शहर में शुक्रवार शाम से लॉकडाउन लगाया। अब संक्रमण अंचल में भी पहुंच गया है। रविवार को 17 नए पॉजिटिव मिले जो अंचल के हैं। गरोठ में लॉकडाउन के बाद पहला कोरोना पाॅजिटिव मिला है। जबकि 11 सीतामऊ में व शामगढ़ में दो नए मरीज मिले हैं। सीतामऊ में कुमावत मोहल्ले में 56 वर्षीय महिला, सेठिया मोहल्ला नाहरगढ़ में 68 वर्षीय पुरुष, सूठी सीतामऊ में 27 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड 2 में 52 एवं वार्ड 15 में 52 वर्षीय पुरुष एवं 47 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव आया है। वहीं सीतामऊ के पास ग्राम लदूना हनुमान चौक में 29 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव है। 

कोरोना से जिले में दसवीं मौत
रविवार को जिले में कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। अभिनंदन निवासी 65 वर्षीय पॉजिटिव 10 जुलाई को मिला था। प्रशासन ने इसे जीएनएम कोविड में भर्ती कराया। बुजुर्ग को शुगर की बीमारी थी, यहां स्वास्थ्य खराब होने पर 12 जुलाई को इसे इंदौर रेफर किया था। वहां रविवार को दोपहर में माैत हो गई।

 थाने को सैनिटाइज्ड कर पुलिसकर्मियों को होम क्वारेंटाइन किया
शामगढ़ | नगर में रविवार को दो नए पॉजिटिव पाए गए। इसमें वार्ड 7 मेन रोड निवासी 50 वर्ष, दूसरा वार्ड 13 डॉनी पोलो रोड शिव मंदिर के पास रेलवे क्वार्टर में 29 वर्षीय जीआरपी आरक्षक है। प्रशासन ने सुबह ही दोनों को जिला मुख्यालय पर कोविड में पहुंचाया। मेन रोड पर व पीछे की गली कन्या शाला में 50 मीटर एरिया को कंटेनमेंट एरिया बनाया। इसमें 6 परिवार रहते हैं। जीआरपीएफ थाने को सैनिटाइज्ड कर पुलिसकर्मियों को होम क्वारेंटाइन किया। बीएमओ राकेश पाटीदार ने बताया कि 17 जुलाई को सैंपल लिए। एरिया में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों का परीक्षण किया जा रहा है। तहसीलदार आरएल मुनिया ने बताया कि दोपहर तक आरक्षक के संपर्क में आने वाले 25 लोग की जानकारी मिली वहीं वार्ड 7 के मरीज के संपर्क में आए 7 परिवार के सदस्यों को क्वारेंटाइन किया।

पूरे परिवार को गरोठ आईटीआई कॉलेज में क्वारेंटाइन किया : गरोठ। लाॅकडाउन शुरू होने के 3 माह 27 दिन बाद गरोठ में पहला संक्रमित मरीज सामने आया है। यह 24 वर्षीय महिला है। यह 4 दिन पहले अपने सुसराल जावरा से पीहर गरोठ गांधी चाैक स्थित गुजर मोहल्ले में आई थी। किल कोरोना अभियान के तहत जांच में सैंपल लिए थे। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। पूरे परिवार को गरोठ आईटीआई कॉलेज में क्वारेंटाइन किया है।

0



Source link