Indore Land Bhu Mafia Arun Dagaria Police Remand Latest News Updates | भूमाफिया अरुण डागरिया तीन दिन की पुलिस रिमांड पर, प्लाट धारकों को दी गई रसीद और दस्तावेज के बारे में जानकारी जुटाएगी पुलिस

Indore Land Bhu Mafia Arun Dagaria Police Remand Latest News Updates | भूमाफिया अरुण डागरिया तीन दिन की पुलिस रिमांड पर, प्लाट धारकों को दी गई रसीद और दस्तावेज के बारे में जानकारी जुटाएगी पुलिस


इंदौर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस गिरफ्त मे आते ही आत्महत्या की धमकी देने लगा था आरोपी डागरिया।

  • 30 हजार के इनाम भूमाफिया को पुलिस ने 15 जुलाई को दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार किया था
  • कांग्रेस सरकार के समय डागरिया के खिलाफ जमीनों की धोखाधड़ी के कई मामले थानों में दर्ज हुए थे

रिमांड खत्म होने पर सोमवार को तेजाजी नगर पुलिस ने भूमाफिया अरुण डागरिया को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने आरोपी से प्लाट धारकों को दी गई रसीद के साथ ही धोखाधड़ी के लिए उपयोग किए गए दस्तोवजों को जब्त करने के लिए 24 जुलाई तक का फिर से रिमांड मांगा। इस पर कोर्ट ने आरोपी को 23 जुलाई तक रिमांड में सौंप दिया।

सैटेलाइट वैली में हुए फर्जीवाड़ों में पूछताछ 
तेजाजी नगर टीआई आरएन भदौरिया ने बताया कि टीम डागरिया से सैटेलाइट वैली टाउनशिप में आम लोगों के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ कर रही है। डागरिया ने लग्जरी टाउनशिप काटकर कई लोगों से निवेश कराकर उनसे करोड़ों रुपए ऐंठ लिए थे, लेकिन टाउनशिप में न तो निवेशकों को प्लॉट दिए न रजिस्ट्री कराई। उलटा निवेश राशि हड़पने के साथ-साथ कॉलोनी में प्लॉट काट कर सड़क, बिजली और पानी के नाम पर डेवलपमेंट शुल्क लेकर धोखाधड़ी की है। इसी पर टीमें उससे सबूत व दस्तावेज जुटाने में लगी हैं।

जमीनी धोखाधड़ी में फरार भूमाफिया अरुण डागरिया को दिल्ली से किया था गिरफ्तार
जमीनों की धोखाधड़ी में फरार भूमाफिया अरुण डागरिया को क्राइम ब्रांच ने 15 जुलाई को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। डागरिया पर 30 हजार का इनाम था। कांग्रेस सरकार के समय चले भूमाफिया अभियान में डागरिया के खिलाफ कई थानों में जमीनों की धोखाधड़ी के केस दर्ज हुए थे। तबसे इसकी तलाश थी। डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी लोकेशन दिल्ली की मिली तो टीम ने तलाश शुरू की।

एयरपोर्ट के पास एक होटल से उसे गिरफ्तार किया। फरारी के दौरान डागरिया ने कई बार कोर्ट से अग्रिम जमानत के लिए कोशिश भी की। उस पर बैंकों का 8 करोड़ से ज्यादा लोन बकाया हो गया था। इस पर प्रशासन ने उसकी कोठी सील कर दी। डागरिया के खिलाफ एफएमजीसी कारोबारी हेमेंद्र जैन और उनकी पत्नी ने भी तुकोगंज थाने में धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का केस दर्ज करवाया था।

0



Source link