La Liga: बार्सिलोना की हार के बावजूद जारी है मेसी का जलवा, रिकॉर्ड 7वीं बार हासिल किया ‘गोल्डन बूट’ | football – News in Hindi

La Liga: बार्सिलोना की हार के बावजूद जारी है मेसी का जलवा, रिकॉर्ड 7वीं बार हासिल किया ‘गोल्डन बूट’ | football – News in Hindi


लियोनेल मेसी फुटबॉल दिग्गज खिलाड़ी हैं

चोट के कारण सत्र के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाने के बावजूद लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने यह उपलब्धि हासिल की.

नई दिल्ली. स्पेनिश क्लब रीयाल मैड्रिड (Real Madrid) भले ही ला लिगा (La Liga) का खिताब जीत चुका हो लेकिन इस सीजन में भी दिग्गज औऱ स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने बार्सिलोना की अंतिम दौर में अलावेस पर 5-0 से शानदार जीत के दौरान दो गोल करके स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा (La Liga) में रिकॉर्ड सातवीं बार किसी एक सत्र में सर्वाधिक गोल करने के लिये ‘गोल्डन बूट’ हासिल किया.

करीम बेंजेमा से आगे निकले लियोनेल मेसी
मेसी ने लीग में कुल 25 गोल दागे जो उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी करीम बेंजेमा से चार गोल अधिक हैं. बेंजेमा रीयाल मैड्रिड और लेगानेस के बीच 2-2 से ड्रॉ छूटे मैच में गोल नहीं कर पाये थे.

मेसी लीग में सात अलग अलग सत्रों में सर्वाधिक गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं. चोट के कारण सत्र के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाने के बावजूद उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. अर्जेंटीना के इस स्टार ने 33 मैचों में 25 गोल किये. इससे पहले वह टेल्मो जारा के साथ बराबरी पर थे. उन्होंने लगातार चार सत्र में सर्वाधिक गोल करने के ह्यूजो सांजेच के रिकॉर्ड की भी बराबरी की.Eng vs WI: आईसीसी का नया नियम तोड़ने वाले पहले क्रिकेटर बने डोम सिब्‍ले, गेंद पर लार का किया इस्‍तेमाल

Eng vs WI: आईसीसी का नया नियम तोड़ने वाले पहले क्रिकेटर बने डोम सिब्‍ले, गेंद पर लार का किया इस्‍तेमाल

मेसी को खिताब न जीत पाने का अफसोस
मेसी ने रविवार को कहा, ‘व्यक्तिगत उपलब्धियां बाद में आती हैं. अच्छा होता अगर हम इसके साथ ही खिताब भी जीतने में सफल रहते.’ बार्सिलोना की तरफ से अलावेस के खिलाफ रविवार को अंशु फाती, लुई सुआरेज और नेल्सन सेमेडो ने भी गोल किये. बार्सिलोना लीग में रीयाल मैड्रिड के बाद दूसरे स्थान पर रहा.

स्पेनिश फुटबॉल चैंपियनशिप ला लिगा के खिताब का बचाव करने में असफल रहने के बाद बार्सिलोना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने नाराजगी जाहिर करते हुए टीम को ‘कमजोर’ करार दिया. रीयाल मैड्रिड ने बार्सिलोना के पिछले तीन साल के दबदबे को खत्म करते हुए स्पेन की घरेलू फुटबॉल लीग के शीर्ष खिताब पर कब्जा किया. मेसी ने गुरूवार को टीम को कमजोर करार देते हुए कहा कि चैंपियंस लीग जीतने का मौका बनाये रखने के लिए उन्हें अपने तरीके को जल्दी बदलना होगा.





Source link