मोग्योरोद: 6 बार के फॉमूर्ला वन चैंपियन मर्सिडीज टीम के ड्राइवर लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) ने रविवार को हंगरी ग्रां प्री का खिताब अपने नाम कर लिया हैं. इस जीत के साथ ही हैमिल्टन ने किसी एक सर्किट पर सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने के दिग्गज माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. हैमिल्टन का ये 8वां हंगरी ग्रां प्री खिताब है जबकि शूमाकर ने भी 8 बार फ्रेंच ग्रां प्री का खिताब जीता था. वहीं, हैमिल्टन की यह 86वीं ग्रां प्री जीत है और अब वह सबसे ज्यादा ग्रां प्री जीतने के शुमाकर के रिकॉर्ड से 5 जीत ही दूर हैं.
@LewisHamilton equals Michael Schumacher’s F1 record #HungarianGP #F1 pic.twitter.com/nfVOyDjmlv
— Formula 1 (@F1) July 19, 2020
हैमिल्टन ने हंगरी ग्रां प्री रेस जीतने के बाद कहा, ‘ये मेरी पसंदीदा रेसों में एक है. मैं अपने दम पर था लेकिन हमारे पास शानदार स्पीड और सही रणनीति थी. पिछली 2 रेस मेरे लिए शानदार रही हैं और हमें इसे बरकरार रखने की जरूरत है.’ रेड बुल के मेक्स वेर्सटैपेन दूसरे जबकि हैमिल्टन के मर्सिडीज टीम के साथी वालटेरी बोटास तीसरे रैंक पर रहे. रेसिंग प्वांइट टीम के लांस स्ट्रॉल चौथे और रेड बुल के एलेक्स एल्बियन 5वें पायदान पर रहे.
CLASSIFICATION
Back-to-back wins for @LewisHamilton – and he takes top spot in the driver standings after Round 3 #HungarianGP #F1 pic.twitter.com/25A5hfLDZI
— Formula 1 (@F1) July 19, 2020
फरारी टीम के सेबेस्टियन वेट्टल को छठा जबकि उनके टीम साथी चार्ल्स लेकरेक एक भी प्वाइंट हासिल करने में विफल रहे और उन्हें 11वें रैंक से संतोष करना पड़ा. रेसिंग प्वांइट टीम के सर्गियो पेरेज, रेनॉल्ट के डेनियल रिकाडरे और हेस के केविन मेगनेसन ने टॉप 10 में जगह बनाई.
(इनपुट-आईएएनएस)