Lewis Hamilton hails ‘favourite’ Hungarian GP win as ace matches Michael Schumacher record in Formula 1 | लुईस हैमिल्टन ने की शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी, 8वीं बार हंगरी ग्रां प्री चैंपियन

Lewis Hamilton hails ‘favourite’ Hungarian GP win as ace matches Michael Schumacher record in Formula 1 | लुईस हैमिल्टन ने की शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी, 8वीं बार हंगरी ग्रां प्री चैंपियन


मोग्योरोद: 6 बार के फॉमूर्ला वन चैंपियन मर्सिडीज टीम के ड्राइवर लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) ने रविवार को हंगरी ग्रां प्री का खिताब अपने नाम कर लिया हैं. इस जीत के साथ ही हैमिल्टन ने किसी एक सर्किट पर सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने के दिग्गज माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. हैमिल्टन का ये 8वां हंगरी ग्रां प्री खिताब है जबकि शूमाकर ने भी 8 बार फ्रेंच ग्रां प्री का खिताब जीता था. वहीं, हैमिल्टन की यह 86वीं ग्रां प्री जीत है और अब वह सबसे ज्यादा ग्रां प्री जीतने के शुमाकर के रिकॉर्ड से 5 जीत ही दूर हैं.

हैमिल्टन ने हंगरी ग्रां प्री रेस जीतने के बाद कहा, ‘ये मेरी पसंदीदा रेसों में एक है. मैं अपने दम पर था लेकिन हमारे पास शानदार स्पीड और सही रणनीति थी. पिछली 2 रेस मेरे लिए शानदार रही हैं और हमें इसे बरकरार रखने की जरूरत है.’ रेड बुल के मेक्स वेर्सटैपेन दूसरे जबकि हैमिल्टन के मर्सिडीज टीम के साथी वालटेरी बोटास तीसरे रैंक पर रहे. रेसिंग प्वांइट टीम के लांस स्ट्रॉल चौथे और रेड बुल के एलेक्स एल्बियन 5वें पायदान पर रहे.

फरारी टीम के सेबेस्टियन वेट्टल को छठा जबकि उनके टीम साथी चार्ल्स लेकरेक एक भी प्वाइंट हासिल करने में विफल रहे और उन्हें 11वें रैंक से संतोष करना पड़ा. रेसिंग प्वांइट टीम के सर्गियो पेरेज, रेनॉल्ट के डेनियल रिकाडरे और हेस के केविन मेगनेसन ने टॉप 10 में जगह बनाई.
(इनपुट-आईएएनएस)





Source link