- Hindi News
- Local
- Mp
- Lokayukta Raids At Amilia Cooperative Services Managing Committee Manager In Rewa
रीवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
रीवा के अमिलिया में सहकारी सेवा समिति के प्रबंधक का निवास। जहां लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा है।
रीवा में त्योंथर की अमिलिया सहकारी सेवा प्रबंध समिति प्रबंधक के निवास पर सोमवार को लोकायुक्त ने छापा मारा। समिति के प्रबंधक शेषमणि मिश्रा के खिलाफ लोकायुक्त को आय से अधिक संपति की शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने जांच शुरू की है। प्रारंभिक छानबीन में अब तक की कार्रवाई में 5 ट्रक, दो जेसीबी, दो ट्रैक्टर, एक स्कॉर्पियो और बेनामी जमीनों के कागजात मिले हैं। जांच में बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। इसमें एक डीएसपी, 3 सब इंस्पेक्टर और पुलिस फोर्स समेत 40 कर्मचारियों को लगाया गया है।
0