MP में बीजेपी की गाना वाली सियासत, कांग्रेस के खिलाफ ‘झूठ बोले कौवा काटे’ अभियान शुरू | bhopal – News in Hindi

MP में बीजेपी की गाना वाली सियासत, कांग्रेस के खिलाफ ‘झूठ बोले कौवा काटे’ अभियान शुरू | bhopal – News in Hindi


मध्य प्रदेश में बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ ‘झूठ बोले कौवा काटे’ अभियान शुरू किया है.

अभियान के जरिये बीजेपी युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) की वादाखिलाफी को जनता तक ले जाएगा.

भोपाल. मध्य प्रदेश के पल-पल बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में अब कौवे की एंट्री हो गई है. यह कौवा एक फिल्मी गाने के रूप में राजनीति में आया है. और कहां तक उड़ान भरेगा, यह अभी कोई नहीं जानता. दरअसल बीजेपी युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) की ओर से प्रदेश भर में एक अभियान (Campaign) की शुरुआत की गई है. और इस अभियान का नाम ‘झूठ बोले कौवा काटे’ दिया गया है. इस अभियान के तहत बीजेपी प्रदेश मुख्यालय समेत कई जगहों पर पोस्टर चस्पा किए गए हैं. जिसमें कौवों के साथ यह लिखा गया है झूठ बोले कौवा काटे.

इस अभियान के पीछे युवा मोर्चा का मकसद मध्य प्रदेश में 15 महीने तक रही कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) के दौरान किए गए वादों को पूरा न करने की बात को जनता के बीच ले जाना है. पोस्टर में कई जगहों यह लिखा गया है कि मध्य प्रदेश के युवाओं से कमलनाथ सरकार ने चार हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा किया था. लेकिन किसी भी बेरोजगार युवा को यह नहीं दिया गया. यही वजह है कि प्रदेश में बीजेपी युवा मोर्चा कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की झूठ के खिलाफ अभियान चलाएगा. और अभियान का नाम झूठ बोले कौवा काटे दिया गया है.

वायदों पर सियासत

मध्य प्रदेश में सरकार बदलने के बाद अब कांग्रेस के वचन पत्र के वायदों को लेकर सियासत जारी है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार वचन पत्र में किए गए किसान कर्ज माफी के वायदे को पूरा न करने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से एक के बाद एक सवाल कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब बीजेपी युवा मोर्चा ने भी झूठ बोले कौवा काटे अभियान के जरिए उप चुनावों से पहले कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लेकर उन्हें घेरने की कोशिश की है. युवा मोर्चा इन मुद्दों को लेकर युवाओं के बीच अभियान चलाएगा.कांग्रेस का पलटवार

बीजेपी के झूठ बोले कौवा काटे अभियान पर पूर्व मंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता डॉक्टर गोविंद सिंह ने पलटवार किया है. गोविंद सिंह ने कहा है कि बीजेपी को पहले उन वादों की लिस्ट बनानी चाहिए, जो केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश में 15 सालों तक रहीं बीजेपी की सरकार के दौरान किए गए थे. और वे वादे पूरे नहीं किए गए. गोविंद सिंह ने आरोप लगाया है कि बीजेपी झूठ बोलती है, बार-बार बोलती है और जोर से बोलती है.





Source link