- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Ndore Coronavirus Cases Count Updates | 120 People Found Infected As Corona Cases Increased To 6155 In Madhya Pradesh Indore City
इंदौर32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अरबिंदो हॉस्पिटल से करीब 40 मरीज ठीक होकर घर लौटे। इनमें इंदौर, मंदसौर, रतलाम, हातोद और सांवेर के मरीज शामिल थे।
- जिले में अब तक 120324 सैंपलों की जांच हुई, 6155 लोग संक्रमित पाए गए, 4292 मरीज ठीक हुए
- रविवार देर रात 120 नए मरीज सामने आए, तीन की मौत भी हुई, अब तक 295 लोगों ने जान गंवाई
अनलॉक के बाद एक बार फिर कोरोना ने शहर में रफ्तार बढ़ा दी है। वहीं, बाजारों के लॉक-अनलॉक होने का सिलसिला भी जारी है। रविवार देर रात एक बार फिर से 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। दूसरी ओर जेल रोड और सिंधी काॅलाेनी के बाजार सोमवार से फिर से खुल गए। इस संबंध में कलेक्टर मनीष सिंह ने 17 जुलाई को आदेश जारी कर इन बाजारों को लेफ्ट-राइट के नियम पर सोमवार से खोलने की मंजूरी जारी कर दी थी। शर्त यह रखी गई है कि बाजार एसोसिएशन के पदाधिकारी लिखित में गाइडलाइन का पालन करने का आश्वासन देंगे।
1 लाख 20 हजार से ज्यादा की जांच रिपोर्ट आई
1867 सैंपलों की आई जांच रिपोर्ट में 120 मरीजों में कोरोना के लक्षण नजर आए। वहीं, तीन की मौत भी हुई। 1728 की रिपोर्ट निगेटिव रही। 12 रिपीट पॉजिटव आए, जबकि 7 सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए। अब तक जिले में 120324 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। जिसमें 6155 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अब तक 4292 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौअ चुके हैं। वहीं 295 लोग कोरोना से लड़ते हुए जंग हार गए। अब तक होटल गार्डन में क्वारैंटाइन 4902 लोग भी घर लौट चुके हैं।
अस्पतालों में 1100 से ज्यादा कोविड मरीज भर्ती, 144 मरीज ऑक्सीजन पर
रविवार को कोविड अस्पतालों के आईसीयू में 95 मरीज भर्ती हुए। इनमें से 15 मरीजों को वेंटीलेटर पर रखा गया है। कुल 1100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों में से एक हजार से ज्यादा मरीज सामान्य वार्डों में इलाज करवा रहे हैं। एक हफ्ते पहले की बात की जाए तो विभिन्न अस्पतालों में मात्र 600 मरीज यलो और रेड श्रेणी के अस्पतालों में भर्ती थे। इनमें से 87 मरीज आईसीयू थे। 13 मरीज वेंटीलेटर पर थे। जबकि ऑक्सीजन सपोर्ट पर 93 मरीजों को रखा गया था। मरीज बढ़ने से अचानक कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से एक बार फिर अन्य निजी अस्पतालों में कोविड बेड आरक्षित करने की तैयारी की जा रही है। 8 से 10 अस्पताल चिन्हित किए गए है जिनके पास आईसीयू और वेंटिलेटर उपलब्ध है।
मरीज बाेले – आज तक छींक तक नहीं आई, जबरन भर्ती किया
काेविड अस्पताल में ऐसे पाॅजीटिव मरीजाें काे रखा जाता है, जिनमें बीमारी का काेई लक्षण नहीं है, लेकिन इसी बात काे लेकर रविवार काे कुछ मरीजाें ने साेशल मीडिया पर एक वीडियाे जारी कर दिया। उनका कहना था कि उन्हें सर्दी-बुखार ताे दूर छींक तक नहीं आई।मुझे ना कोई सर्दी, ना खांसी और ना ही बुखार है। टनटनाट हूं। अस्पताल ने जबरन पॉजीटिव बताकर भर्ती कर दिया। सर्दी-खांसी के मरीजों को जबरन भर्ती किया गया। यहां लाकर पटक दिया है। सबको घर से यहां ले आए हैं। मरीजों को सर्दी-खांसी तक नहीं, लेकिन यहां ले आए। जबरन भर्ती किया। हमें कोई रोग नहीं। दवा गोली तक नहीं दी गई है। जांच भी नहीं करवाई। फिर यहां लाकर परेशान किया जा रहा है।
अनुशासन का आश्वासन दिया तब कंटेनमेंट घोषित छोटी ग्वालटोली से हटाए बैरिकेड्स
छोटी ग्वालटोली में कई मरीज सामने आने के बाद प्रशासन ने क्षेत्र को कंटेनमेंट घोषित कर रखा है। स्थिति नियंत्रित होने और मरीजों का सर्वे, सैंपलिंग होने के बाद प्रशासन ने अब कंटनेमेंट एरिया छोटा कर रविवार को मुख्य मार्गों से बैरिकेड्स हटाए हैं। इंदौर स्कूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएस खन्ना ने बताया हमने प्रशासन से बात कर आश्वस्त किया कि किसी तरह की लापरवाही नहीं की जाएगी। सभी नियमों का पालन किया जाएगा। सड़कों पर बैरिकेडिंग होने से पूरे क्षेत्र का कारोबार प्रभावित हो रहा था, अब रास्ता खुल गया है।
0