- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Patient Suppresses Nurse’s Throat Refuse To Visit Oncall Duty Doctor; Nurses Panicked Due To Incident, Refused To Work In Ward
भोपाल7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- रात करीब 9 बजे सिविल सर्जन डॉ. आरके तिवारी अस्पताल पहुंचे
जेपी अस्पताल में रविवार रात उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब मेडिकल वार्ड दो में भर्ती एक मानसिक विक्षिप्त मरीज ने नर्स का गला दबाने की कोशिश की। मरीज का इलाज करने के लिए ऑन कॉल ड्यूटी डॉक्टर डॉ. योगेंद्र श्रीवास्तव ने आने से इनकार कर दिया। रात करीब 9 बजे सिविल सर्जन डॉ. आरके तिवारी अस्पताल पहुंचे। डॉ. श्रीवास्तव को फोन लगाया। लेकिन, उन्होंने आने से इनकार कर दिया। इसके बाद इमर्जेंसी ड्यूटी में तैनात मेडिकल ऑफिसर ने मरीज का इलाज किया। इस घटना से नर्सें दहशत में आ गई थीं। नर्सों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी में दी और वार्ड में काम करने से ही इनकार कर दिया। डॉ. तिवारी का कहना है कि गाड़ी लेने गई, मैंने कॉल किया बावजूद इसके वे नहीं आए। यह अनुशासनहीनता है उनको नोटिस दिया जाएगा। इस संबंध में डॉ. श्रीवास्तव को कॉल किया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
0