Whether or not Laxmiganj Mandi will open from tomorrow, the businessmen did not order to get vegetables from other states due to lack of cleanliness | कल से लक्ष्मीगंज मंडी खुलेगी या नहीं, साफ न हाेने से दूसरे राज्याें से सब्जी मंगाने के लिए काराेबारियाें ने नहीं दिए ऑर्डर

Whether or not Laxmiganj Mandi will open from tomorrow, the businessmen did not order to get vegetables from other states due to lack of cleanliness | कल से लक्ष्मीगंज मंडी खुलेगी या नहीं, साफ न हाेने से दूसरे राज्याें से सब्जी मंगाने के लिए काराेबारियाें ने नहीं दिए ऑर्डर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Whether Or Not Laxmiganj Mandi Will Open From Tomorrow, The Businessmen Did Not Order To Get Vegetables From Other States Due To Lack Of Cleanliness

ग्वालियर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • सब्जी कारोबारी बोले- अगर सब्जी की आवक बढ़ानी है तो सोमवार को जिला प्रशासन स्थिति साफ करे

अभी तक ये साफ नहीं है कि लक्ष्मीगंज स्थित थाेक सब्जी मंडी से काराेबार हाेगा या नहीं। जिला प्रशासन ने काराेबारियाें काे यह नहीं बताया है कि मंगलवार को लक्ष्मीगंज स्थित सब्जी की थोक मंडी से ही सब्जी का क्रय-विक्रय होगा या फिर जो 10 नए सेंटर बनाए हैं, वहां से सब्जी का क्रय-विक्रय किया जाएगा। इस कारण सब्जी कारोबारियों ने दूसरे राज्यों से मंगाई जाने वाली सब्जी के ऑर्डर बुक नहीं कराए, जबकि 24 से 48 घंटे पहले कारोबारी ऑर्डर देते हैं और उसके बाद देश के विभिन्न राज्यों से कई प्रकार की सब्जी ग्वालियर की मंडी में पहुंचती है। रविवार शाम तक कारोबारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, ताकि मंगलवार को मंडी खोलने को लेकर कोई बात स्पष्ट हो सके और कारोबारी सब्जी मंगाने ऑर्डर दे सकें, लेकिन प्रशासन ने इस संबंध में अपना कोई मत स्पष्ट नहीं किया। थोक कारोबारी और एसोसिएशन के सचिव राजेंद्र गुप्ता का कहना है कि सोमवार दोपहर तक भी अगर प्रशासन अपना रुख स्पष्ट कर देगा तो वे सब्जी मंगाने के ऑर्डर देना शुरू कर देंगे, जिससे मंगलवार तक पर्याप्त मात्रा में शहर के लिए सब्जी की आवक बढ़ाई जा सकेगी। यदि ऐसा नहीं होगा और प्रशासन शहर के अलग-अलग 10 सेंटरों से ही सब्जी का क्रय-विक्रय कराने पर अड़ा रहता है तो फिर सब्जी के थोक कारोबारी मंडी का बहिष्कार जारी रखेंगे। इससे शहर में सब्जी की किल्लत पैदा होगी और मूल्य नियंत्रण पर प्रशासन का दखल न होने की वजह से शहर के लोगों को महंगी सब्जी खरीदने और ठेले वालों की मनमानी सहन करना पड़ जाएगी।

कौन सी सब्जी किस राज्य या शहर से मंगाते हैं कारोबारी
लक्ष्मीगंज मंडी में सब्जी के 600 लाइसेंसधारी कारोबारी हैं और 400 गैर लाइसेंसधारी भी सब्जी मंगाते हैं। शहर में सागर के गणेशगंज से और झांसी के पास स्थित बरूआ सागर से अरबी मंगाई जाती है। अदरक और पत्तागाेभी भी बरूसा सागर से आती है। बेंगलुर से टमाटर, राजस्थान से हरी मिर्च और शिवपुरी से कद्दू मंगाया जाता है। अभी यूपी से आलू आ रहा है। शिवपुरी, इंदौर, शाजापुर और ब्यावरा की मंडी से प्याज मंगाई जा रही है। इंदाैर से फूल गोभी, महाराष्ट्र के मालेगांव और अहमद नगर से नींबू आता है। बैगन, लॉकी, पालक, तोरई और भिंडी जैसी हरी सब्जियां ज्यादातर ग्वालियर के गांवों के किसान ही मंडी लेकर पहुंचते हैं। खीरा और धनिया इंदौर से और लोकल के गांवों से भी मंडी में आता है। इन सभी सब्जी को मंगाने के लिए कारोबारियों को 24 से 48 घंटे पहले ऑर्डर देना होते हैं।

0



Source link