संघ प्रमुख मोहन भागवत प्रमुख पदाधिकारियों के साथ कोरोना के दौरान और कोरोना के बाद संघ की भूमिका को लेकर मंथन करेंगे
संघ (RSS) और उसके अनुषांगिक संगठन आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अभियान (Swadeshi) में किस तरह सहयोग कर सकते हैं इसकी रणनीति बैठक के दौरान बनाई जा सकती है.
यह माना जा रहा है कि बैठक के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत प्रमुख पदाधिकारियों के साथ कोरोना के दौरान और कोरोना के बाद संघ की भूमिका को लेकर मंथन करेंगे. यह तय किया जाएगा कि आखिरकार संघ सामाजिक जागरुकता और सशक्तिकरण की दिशा में क्या भूमिका अदा कर सकता है. संघ की वर्किंग ग्रुप की इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी शामिल हो सकते हैं. देश और प्रदेश के राजनीतिक हालात पर भी इन 5 दिन में चर्चा होना संभावित है.
इन मुद्दों पर चर्चा संभव
5 दिन तक चलने वाली संघ की इस बैठक में यूं तो कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. लेकिन यह माना जा रहा है कि जिस तरह से कोरोना के दौरान केंद्र सरकार की ओर से आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अभियान शुरू किया गया है उसमें संघ की भूमिका आखिरकार क्या हो सकती है. इस पर मंथन किया जाएगा. संघ और उसके अनुषांगिक संगठन आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अभियान में किस तरह सहयोग कर सकते हैं इसकी रणनीति बैठक के दौरान बनाई जा सकती है.ये भी पढ़ें-MP Weather Update : 9 साल में पहली बार जुलाई में मॉनसून की सुस्त चाल
कोरोना से निपटना बड़ी चुनौती
कोरोना से निपटना संघ के लिए भी एक बड़ी चुनौती है. माना जा रहा है कि बैठक के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संघ पदाधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने पर भी चिंता जाहिर की है.इस बात पर भी चर्चा की गई है कि कोरोना में संघ की शाखाएं और गतिविधियों को किस तरह सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करते हुए जारी रखा जाए. भोपाल इंदौर और जबलपुर में संघ के कई पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव आए हैं और अब उनका इलाज चल रहा है. संघ के लिए यह भी एक चिंता की बात है.