Bowlers who have bowled more than fifty thousand balls in international cricket

Bowlers who have bowled more than fifty thousand balls in international cricket


नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर शानदार बल्लेबाजों के साथ-साथ, लाजवाब गेंदबाजों की भी जरूरत होती है. किसी भी मैच को जीतने में एक गेंदबाज अहम भूमिका निभाता है, फिर चाहे खेल का कोई भी फॉर्मेट क्यों न हो. वहीं क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे बेहतरीन गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाई है. ऐसे गेंदबाज भले ही मैदान से दूर हों, फिर भी याद किए जाते हैं. इन गेंदबाजों में अनिल कुंबले , जहीर खान, वसीम अकरम, मुथैया मुरलीधरन, कोर्टनी वॉल्श, वकार यूनिस, शोएब अख्तर, ग्लेन मैकग्रा, ब्रेट ली जैसे कई नाम शामिल हैं. तो चलिए आज की इस खास स्टोरी में हम आपको दुनिया के ऐसे 3 महान गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 हजार से ज्यादा गेंद फेंकी हैं.

यह भी पढ़ें- ऐसे भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने एक वनडे सीरीज में 250 रन और 10 विकेट लेकर रचा इतिहास

मुथैया मुरलीधरन
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का, जिन्होंने गेंदबाजी में कई कारनामे दिखाए थे. मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है और उनके नाम ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी है. इस श्रीलंकाई स्पिनर ने अपने 19 साल के लाजवाब करियर में कुल 495 इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिनमें उन्होंने 63,132 गेंदें फेंकी.  मुरलीधरन ने इन मुकाबलों में 30,803 रन देकर 1,347 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा इन मैचों में मुरलीधरन ने 77 बार 5 विकेट और 22 बार 10 विकेट लेने का कमाल भी किया.

अनिल कुंबले
महान भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले ने गेंदबाजी में जो मुकाम हासिल किया, उसे पाना अच्छे-अच्छे दिग्गजों के बस की बात नहीं है. वैसे इस पायदान पर कुंबले का नाम दूसरे नंबर पर आता है. अनिल कुंबले ने अपने 18 साल के करियर में कुल 403  इंटरनेशनल मैच खेले, जिनमें उन्होंने 956 विकेट चटकाए. साल 1990 से लेकर 2008 तक कुंबले ने 55,346 गेंदें फेंकीं, जिनमें उन्होंने 28,767 रन दिए और 37 बार 5 विकेट और 8 बार 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया.  

शेन वॉर्न
तीसरे नंबर पर नाम आता है पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का. आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वॉर्न दूसरे नंबर पर हैं. वहीं वॉर्न ने अपने करियर में वनडे और टेस्ट दोनों को मिलाकर कुल 339 मैच खेले, जिनमें उन्होंन 1,001 विकेट अपने नाम किए. वहीं बात करें गेंदों की तो इस दौरान वॉर्न ने कुल 51,347 गेंदें फेंकी, जिनमें 25,536 रन दिए और 38 बार 5 विकेट और 10 बार 10 विकेट चटकाने का कमाल किया.  





Source link