Case Filed Against Indore Car Decoration Shop Owner For Alleged Rs 8-Lakh Fraud | कार डेकोर कारोबारी के साथ 8 लाख रुपए की धोखाधड़ी, पुलिस ने केस दर्ज किया

Case Filed Against Indore Car Decoration Shop Owner For Alleged Rs 8-Lakh Fraud | कार डेकोर कारोबारी के साथ 8 लाख रुपए की धोखाधड़ी, पुलिस ने केस दर्ज किया


इंदौर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विजय नगर पुलिस के अनुसार स्कीम नंबर 54 में कार डेकोरेशन की दुकान के संचालक पुष्पेंद्र वर्मा ने सैफी नगर में रहने वाले आरोपी कुरेश रामपुरवाला के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी।-प्रतीकात्मक फोटो

  • आरोपी ने तीन साल पहले माल भेजने के नाम पर पैसे ले लिए थे
  • आज तक ना तो माल भेजा और ना ही कारोबारी के पैसे वापस किए

माल भेजने के नाम पर एक कार डेकोर व्यापारी के साथ बदमाश द्वारा 8 लाख रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया है। आरोपी ने तीन साल पहले फरियादी से कार डेकोर का माल भेजने के बदले 8 लाख रुपए लिए थे। धोखेबाज ने आज तक ना तो फरियादी को माल भेजा और ना ही उसके रुपए लौटाए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

विजय नगर पुलिस के अनुसार, स्कीम नंबर 54 में कार डेकोरेशन की दुकान के संचालक पुष्पेंद्र वर्मा ने सैफी नगर में रहने वाले आरोपी कुरेश रामपुरवाला के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में फरियादी ने बताया था कि आरोपी ने तीन साल पहले माल सप्लाई करने का झांसा देकर उससे 8 लाख रुपए ले लिए थे। लेकिन आरोपी ने माल नहीं पहुंचाया। इस संबंध में फिरयादी ने कई बार आरोपी से माल देने या रुपए लौटाने को कहा लेकिन आरोपी ने दोनों बातों से ही इंकार कर दिया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

0



Source link