Cleanliness of the corporation’s team reached Pantnagar ward | निगम की टीम पहुंची पंतनगर वार्ड, की साफ-सफाई

Cleanliness of the corporation’s team reached Pantnagar ward | निगम की टीम पहुंची पंतनगर वार्ड, की साफ-सफाई


सागर15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पंतनगर वार्ड में नालियों की सफाई न होने की दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होते ही नगर निगम तुरंत हरकत में आया। तत्काल प्रभाव से वार्ड के सफाई दरोगा रंजीत साहू टीम के साथ मशीन लेकर पहुंचे और नाली की सफाई की और दवा का छिड़काव कराया। इस दौरान वार्डवासी रमेश कोरी बंजारा वाले, संदीप साहू, संदीप कोरी ने निगम की टीम का सम्मान किया।

0



Source link