Former minister Lakhan Ghanghoria Corona Positive; Curfew imposed in Jabalpur from 8 pm tonight, markets and shops will have to be closed at 7.30 pm | पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया कोरोना पॉजिटिव; जबलपुर में आज रात 8 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा

Former minister Lakhan Ghanghoria Corona Positive; Curfew imposed in Jabalpur from 8 pm tonight, markets and shops will have to be closed at 7.30 pm | पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया कोरोना पॉजिटिव; जबलपुर में आज रात 8 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Former Minister Lakhan Ghanghoria Corona Positive; Curfew Imposed In Jabalpur From 8 Pm Tonight, Markets And Shops Will Have To Be Closed At 7.30 Pm

जबलपुर15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे जबलपुर पूर्व से विधायक हैं लखन घनघोरिया। उनकी सोमवार को तबियत खराब हुई थी।

  • पूर्व मंत्री की अचानक तबीयत बिगड़ने पर सोमवार को एयर एंबुलेंस से गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल ले जाया गया था
  • जबलपुर कलेक्टर के आदेश के अनुसार, व्यापारियों को बाजार और दुकानें शाम को 7.30 बंद करनी होंगी

दिल्ली में भर्ती जबलपुर निवासी पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव कोरोना आई है। उनका इलाज गुड़गांव के मेंदाता अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सोमवार को जबलपुर में घनघोरिया की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। जबलपुर पूर्व क्षेत्र से लखन घनघोरिया कांग्रेस के विधायक हैं। सोमवार को पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया की तबीयत अचानक बिगड़ी गई थी। उन्हें इमरजेंसी में एयर एंबुलेंस से दिल्ली रवाना किया गया था। घनघोरिया को निमोनिया की शिकायत है। उनका जबलपुर में कोरोना टेस्ट भी कराया गया था, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई थी। 

जबलपुर कलेक्टर ने रोजाना रात आठ से सुबह 5 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि जबलपुर के बाजार और दुकानें 7.30 बजे तक बंद हो जाएंगे। निजी दफ्तर 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ संचालित होंगे। कोरोना संक्रमित मिला तो व्यवसायिक प्रतिष्ठान सील किए जाएंगे। हफ्ते में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन रहेगा ही। इसके लिए आदेश भी अलग से जारी किए जाएंगे। 

होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने पर दो लोगों पर कार्रवाई की गई। उन्हें क्वारैंटाइन सेंटर भेजा गया।

होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने पर दो लोग क्वारैंटाइन सेंटर भेजे गए 
जबलपुर के रांझी बस्ती में होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने यहां की एसडीएम दिव्या अवस्थी ने मंगलवार को एक पॉजिटिव के संपर्क में आए दो लोगों पर कार्रवाई की। उन्हें उनके घर से शारदा नगर रांझी स्थित ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में बने संस्थागत क्वारैंटाइन सेंटर भेज दिया है।

जबलपुर कलेक्टर का आदेश।

मंगलवार को दोपहर 4 पॉजिटिव आए

जबलपुर मंगलवार की सुबह तक मिली जांच रिपोर्ट्स में चार और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना संक्रमितों में नर्मदा रोड ग्वारीघाट निवासी बैंगलोर से 17 जुलाई को जबलपुर आया 50 साल का व्यक्ति, स्टॉफ क्वार्टर में रहने वाला एल्गिन अस्पताल का ओटी सहायक, बड़ी महाकाली के पास गढ़ा फाटक निवासी 62 वर्ष का पुरुष, सुभद्रानगर राईट टाउन निवासी 84 साल का वृध्द शामिल है। इसके साथ ही जबलपुर में संक्रमितों की संख्या 840 हो गई है, वहीं अब तक संक्रमण से 20 की मौत हो चुकी है। 

0



Source link