इंदौर3 घंटे पहले
मंदिर पहुंची ताई ने यहां पर मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी रखा।
- ताई बोलीं- ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में अभिषेक करने से शहर में कभी भी सूखे का संकट नहीं पड़ता
- शहर में अब तक महज 10.9 इंच ही बारिश हुई है, जबकि इस समय तक 14.2 इंच बारिश होना जाना चाहिए थी
इंदौर में अच्छी बारिश के लिए आम जनता और किसान जहां कई तरह के जतन कर रहे हैं। वहीं, अब जनप्रतिनिधि भी अच्छी बारिश के लिए भगवान की शरण में पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को पूर्व लोकसभा स्पीकर और पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन इंदौर के सबसे प्राचीन इंद्रेश्वर महादेव मंदिर में अभिषेक करने पहुंची। यहां उन्होंने महादेव का पूजन अभिषेक किया और अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना की।
ताई ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में अभिषेक करने से शहर में कभी भी सूखे का संकट नहीं पड़ता है। इस दौरान उन्होंने भगवान से अच्छी बारिश की कामना करते हुए माला भी फेरी। यह पहली बार नहीं कि ताई बारिश की कामना लेकर इस मंदिर में पहुंची हों, इससे पहले भी कई बार वे जनता के हितों के लिए यहां आयोजन करवाती रही हैं।
ताई की मौजूदगी में पंडितों ने मंत्रोचार कर अभिषेक पूजन किया।
जुलाई में तेज बारिश के आसार नहीं
जुलाई के बचे हुए दिन में भी इंदौर में अच्छी बारिश के आसार नहीं हैं। कारण यह कि बंगाल की खाड़ी में कोई सिस्टम नहीं बन रहा है। अरब सागर से बना सिस्टम गुजरात में सक्रिय है। जिसकी वजह से उज्जैन, नागदा और इंदौर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है। बारिश का दारोमदार अब अगस्त पर रह गया है। शहर में अब तक महज 10.9 इंच ही बारिश हुई है, जबकि इस समय तक 14.2 इंच बारिश होना जाना चाहिए थी।
कोई सिस्टम एक्टिव नहीं हुआ
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 1 जुलाई से अब तक एक भी सिस्टम नहीं बना है। बंगाल की खाड़ी में तो कोई हलचल भी नहीं हुई। इस कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश नहीं हो रही है। जुलाई के बाकी दिन भी ऐसे ही बीतने वाले हैं। लोकल सिस्टम की वजह से कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।