Ujjain District Administration Reached The Illegal Building House Of Goon Billa | कुख्यात गुंडा बिल्ला के अवैध निर्माण पर जेसीबी चली, घर से तलवार मिली, जेसीबी पर मलबा गिरा, बाल-बाल बचा ड्राइवर

Ujjain District Administration Reached The Illegal Building House Of Goon Billa | कुख्यात गुंडा बिल्ला के अवैध निर्माण पर जेसीबी चली, घर से तलवार मिली, जेसीबी पर मलबा गिरा, बाल-बाल बचा ड्राइवर


उज्जैन20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मकान ढहाने की कार्रवाई के समय इस प्रकार से एक तरफ झुक गया था।

  • विराट नगर के रहने वाले फरार गुंडे बिल्ला पर 10 हजार का इनाम घोषित है, वह चाकूबाजी में वांटेड है
  • बिल्ला पर लूट, हत्या, अवैध वसूली जैसे 30 से ज्यादा अपराध दर्ज, धमकाकर किया था अवैध निर्माण

उज्जैन पुलिस-प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर मंगलवार को लॉकडाउन के बाद सबसे बढ़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने मंगलवार सुबह 10 हजार के फरार कुख्यात गुंडे बिल्ला उर्फ इमरान के अवैध निर्माण पर जेसीब चला दी। मकान गिराने पहुंची टीम को सामान बाहर निकालने के दौरान एक तलवार भी मिली है। आरोपी पर हत्या, लूट, अवैध वसूली जैसे 30 से ज्यादा संगीन अपराध दर्ज हैं। कार्रवाई के दौरान मकान एक तरफ झुक गया और अचानक मकान तोड़ रही एक जेसीबी पर आ गिरा, हालांकि हादसे में ड्राइवर बाल-बाल बच गया।

कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्पष्ट आदेश हैं कि गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसी कड़ी में विराट नगर का रहने वाला बदमाश बिल्ला का अवैध मकान ढहाया गया है। आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। सुबह तीन जेसीबी मशीन के साथ बड़ी संख्या में निगम का दल, पुलिस जवानों के साथ कार्रवाई करने पहुंचा था। आरोपी बिल्ला घर में घुसकर चाकूबाजी मामले में भी वांटेड है। उसने यहां अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया था। 

0



Source link