- Hindi News
- Career
- Union Education Minister Tweets About Clash Between JEE Main NDA Exams Dates, Assures Students For Examinations
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- दो बार स्थगन के बाद अब 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित होगी JEE मेन अप्रैल 2020
- इस साल जेईई मेन के लिए 9 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन
कोरोना के कारण दो बार स्थगित होने के बाद, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने JEE मेन अप्रैल 2020 को 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित करने का फैसला लिया था। हालांकि,अब फिर से परीक्षा के शेड्यूल को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। दरअसल, JEE मेन परीक्षा की तारीखें UPSC NDA की तारीखों से क्लैश कर रही है। ऐसे स्टूडेंट्स फिर से परीक्षा को लेकर दुविधा में है।
केंद्रीय मंत्री ने किया ट्वीट
इस बारे में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ट्वीट करते हुए लिखा कि, “मुझे एनडीए के साथ JEE मेन की तारीखों के टकराव के बारे में कई स्टूडेंट्स जानकारी मिली है। ऐसे में इस मामले की जांच की गई है। ऐसे में वह स्टूडेंट जो जेईई (मेन) और एनडीए की परीक्षा में भी शामिल होंगे,उन्हें चिंता नहीं करनी चाहिए। ” मंत्री ने कहा कि, “एनटीए यह सुनिश्चित करेगा कि दोनों परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए दोनों परीक्षाओं में टकराव न हो।
I have received representations from many students regarding the clash of dates of #JEEMain with #NDA. The matter has been examined. Students appearing in JEE (Main), who could not update that they are also appearing in the NDA exam scheduled on 6th Sept, should not worry.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 21, 2020
9 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने किया रजिस्ट्रेशन
मंत्री के इस ट्वीट के बाद अब कयास लगाए जा रहे है कि जेईई मेन परीक्षा की तय तारीखों में फिर बदलाव हो सकता है। इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के लिए 9 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, महामारी के चलते स्टूडेंट्स को JEE मेन और NEET की तैयारी के लिए अधिक समय मिला है। ऐसे में एक्सपर्ट को मानना है कि इस साल कट-ऑफ अधिक होगा। इसलिए स्टूडेंट्स एक कठिन प्रतियोगिता की उम्मीद कर सकते हैं।
परीक्षा केंद्र बदल सकेंगे स्टूडेंट्स
इससे पहले, कोरोना से बचाव के लिए एचआरडी मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) से परीक्षा केंद्रों की संख्या दोगुनी करने, परीक्षा के दौरान छात्रों के बीच की दूरी बढ़ाने, परीक्षा हॉल में कम छात्रों को प्रवेश देने और मास्क पहनने को अनिवार्य करने आदि की मांग की थी। इसके अलावा उम्मीदवारों को आने-जाने में परेशानी ना हो इसके लिए एनटीए ने स्टूडेंट्स को अपने परीक्षा केंद्र को बदलाव और इसे अपने निवास क्षेत्र के करीब परीक्षा केंद्र चुनने की अनुमति दी।
0