प्यारे मियां की डायरी में जिन सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों का नाम लिखा है, उनकी एक सूची एसआईटी ने तैयार कर ली है
प्यारे मियां (pyare mian) के घर से एक डायरी मिली है. इसमें गांधी सागर डैम में मछली का ठेका और उसकी कमाई का हिस्सा अफसरों (Officers) को देने का हिसाब-किताब है.
जांच में पता चला है कि प्रदेश के सबसे बड़े ड्रग्स माफिया में शामिल बाबू के साथ मिलकर प्यारे मियां ने 2015 में गांधी सागर डेम का मछली का ठेका लिया था. इन दोनों के साथ पांच पार्टनर और थे. बाबू जेल में है, लेकिन पूरा हिसाब किताब प्यारे रख रहा था.
फ्लैट से मिली डायरी
मछली ठेके को लेकर पुलिस ने एक डायरी आरोपी के घर से बरामद की है. इस डायरी में प्यारे के मछली ठेके से जुड़ा हिसाब किताब पाया गया. डायरी के अनुसार आरोपी मछली ठेके से होने वाली कमाई में से जिले के साथ दूसरे जिले के अधिकारियों को मोटी रकम देता था. ये रकम लाखों में होती थी. पुलिस अब जांच कर रही है कि इस लेनदेन के पीछे कितनी सच्चाई है.ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश: अब VIDEO के जरिए किसानों की कर्ज़ माफी का सबूत देगी कांग्रेस
अफसरों की सूची तैयार
प्यारे मियां की डायरी में जिन सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों का नाम लिखा है, उनकी एक सूची एसआईटी ने तैयार कर ली है. डायरी में लिखे नामों के आगे रकम का भी जिक्र है. यह रकम लाखों में बताई जा रही है. ये हर महीने आरोपी प्यारे मियां देता था. उसने बकायदा जितनी राशि अधिकारियों को दी है, उसका जिक्र डायरी में किया है. अब एसआईटी इस बात की पुष्टि कर रही है कि आरोपी ने किस वजह से इतनी मोटी रकम इन आला अधिकारियों को दी है. यह सभी अधिकारी मछली ठेके से जुड़े हुए हैं.