सरकार ने मोटर व्हीकल नियमों में किया बदलाव
केंद्रीय मोटर वाहन नियमों (Central Motor Vehicle Rules) में सरकार द्वारा जारी किए गए नए संशोधनों के तहत अगर कार टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम से लैस है या टायर रिपेयर किट है तो कार मे स्पेयर टायर (spare tyre) रखने की जरूरत नहीं है.
नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) को बूस्ट देने के लिए सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) में बदलाव किया है. केंद्रीय मोटर वाहन नियमों (Central Motor Vehicle Rules) में सरकार द्वारा जारी किए गए नए संशोधनों के तहत अगर कार टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम से लैस है या टायर रिपेयर किट है तो कार मे स्पेयर टायर (spare tyre) रखने की जरूरत नहीं है. मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर किया गया है. कार में स्पेयर टायर नहीं होने पर ज्यादा जगह मिलेगी और इसमें एक बड़ी बैटरी रखता जा सकता है.