बड़ी खबर: 95 खिलाड़ी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, पिछली रिपोर्ट में 72 थे संक्रमित | football – News in Hindi

बड़ी खबर: 95 खिलाड़ी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, पिछली रिपोर्ट में 72 थे संक्रमित | football – News in Hindi


एनएफएलपीए ने कहा है कि 95 खिलाड़ियों के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने का पता चला है.
(सांकेतिक तस्वीर )

लीग के नए परीक्षण नियमों के अनुसार ट्रेनिंग शिविर के कम से कम पहले दो हफ्ते खिलाड़ियों का रोजाना कोरोना वायरस (Coronavirus) परीक्षण होगा.

वाशिंगटन. कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में भारी तबाही मचा रखी है. पूरी दुनिया में इस महामारी ने हाहाकार मचा रखा है. कुछ समय तो ज्‍यादातर देश लॉकडाउन (Lockdown) थे, मगर अब धीरे- धीरे लोग अपनी जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. खिलाड़ी भी काफी समय तक घर में कैद रहने के बाद मैदान पर अभ्‍यास करने के लिए लौटने लगे हैं. मगर इसके साथ ही कोरोना के संक्रमण का भी खतरा बढ़ गया हैं. मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. खिलाड़ी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं.

अब खबर आ रही हैं कि 95 फुटबॉलर इसकी चपेट में आ गए हैं. नेशनल फुटबॉल एसोसिएशन खिलाड़ी संघ (एनएफएलपीए) ने कहा है कि 95 खिलाड़ियों के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने का पता चला है.

ट्रेनिंग शिविर से जुड़ना शुरू युवा खिलाड़ियों ने

नेशनल फुटबॉल एसोसिएशन खिलाड़ी संघ की 10 जुलाई की पिछली रिपोर्ट में संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या 72 थी. सोमवार को एनएफएलपीए और नेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (एनएफएल) के बीच कोविड-19  (Covid-19) परीक्षण को लेकर सहमति बनी. इस बीच युवा खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शिविर से जुड़ना शुरू कर दिया है.यह भी पढ़ें : 

क्रिकेट मैदान पर काम कर रहे स्‍टाफ के लिए आगे आए सचिन, घूम- घूमकर बांट रहे हैं राशन

बड़ी खबर: 64 साल में पहली बार किसी भी खिलाड़ी को नहीं दिया जाएगा बैलन डी’ओर खिताब

अधिकांश अनुभवी खिलाड़ी अगले हफ्ते पहुंचेंगे, जबकि चोटों के कारण रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे कुछ खिलाड़ी इस हफ्ते शिविर के लिए लौट सकते हैं. लीग के नए परीक्षण नियमों के अनुसार ट्रेनिंग शिविर के कम से कम पहले दो हफ्ते खिलाड़ियों का रोजाना कोरोना वायरस परीक्षण होगा.

(भाषा इनपुट के साथ)





Source link