एनएफएलपीए ने कहा है कि 95 खिलाड़ियों के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने का पता चला है.
(सांकेतिक तस्वीर )
लीग के नए परीक्षण नियमों के अनुसार ट्रेनिंग शिविर के कम से कम पहले दो हफ्ते खिलाड़ियों का रोजाना कोरोना वायरस (Coronavirus) परीक्षण होगा.
अब खबर आ रही हैं कि 95 फुटबॉलर इसकी चपेट में आ गए हैं. नेशनल फुटबॉल एसोसिएशन खिलाड़ी संघ (एनएफएलपीए) ने कहा है कि 95 खिलाड़ियों के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने का पता चला है.
ट्रेनिंग शिविर से जुड़ना शुरू युवा खिलाड़ियों ने
नेशनल फुटबॉल एसोसिएशन खिलाड़ी संघ की 10 जुलाई की पिछली रिपोर्ट में संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या 72 थी. सोमवार को एनएफएलपीए और नेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (एनएफएल) के बीच कोविड-19 (Covid-19) परीक्षण को लेकर सहमति बनी. इस बीच युवा खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शिविर से जुड़ना शुरू कर दिया है.यह भी पढ़ें :
क्रिकेट मैदान पर काम कर रहे स्टाफ के लिए आगे आए सचिन, घूम- घूमकर बांट रहे हैं राशन
बड़ी खबर: 64 साल में पहली बार किसी भी खिलाड़ी को नहीं दिया जाएगा बैलन डी’ओर खिताब
अधिकांश अनुभवी खिलाड़ी अगले हफ्ते पहुंचेंगे, जबकि चोटों के कारण रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे कुछ खिलाड़ी इस हफ्ते शिविर के लिए लौट सकते हैं. लीग के नए परीक्षण नियमों के अनुसार ट्रेनिंग शिविर के कम से कम पहले दो हफ्ते खिलाड़ियों का रोजाना कोरोना वायरस परीक्षण होगा.
(भाषा इनपुट के साथ)