A bike parked outside the house was set on fire by an unknown rogue late in the night, CCTV camera caught | देर रात बदमाश ने घर के बाहर खड़ीं दो बाइक में आग लगाई, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

A bike parked outside the house was set on fire by an unknown rogue late in the night, CCTV camera caught | देर रात बदमाश ने घर के बाहर खड़ीं दो बाइक में आग लगाई, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • A Bike Parked Outside The House Was Set On Fire By An Unknown Rogue Late In The Night, CCTV Camera Caught

उज्जैन11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि बदमाश आराम से घूमते-फिरते बाइक के पास पहुंचा था।

  • बापू नगर की घटना, घर के बाहर दो गाड़ियां खड़ी थीं, आग से दोनों जलकर राख हुईं
  • परिजन का आरोप- बदमाश से जान बूझकर दोनों बाइक को आग के हवाले किया

बापू नगर में देर रात दो बाइक में आग लगाने वाला युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। फुटेज में दिख रहा है कि युवक मुंह पर कपड़ा बांधे आता है और कुछ देर में रुकने के बाद बाइक में आग लगाता है और वहां से भाग जाता है। पुलिस आरोपी को तलाश रही है।

मंगलवार देर रात बापू नगर में रहने वाले पवन सिंह लोधी के घर के बाहर दाे बाइक खड़ी थीं। दोनों को आग से घिरा देखकर परिवार के लोग जागे। आग बुझाने की कोशिश करते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

टीम आग पर काबू पाती, तब तक दोनों ही बाइक जलकर खाक हो गई थी। परिवारवालों का आरोप है कि किसी ने जान बूझकर गाड़ी में आग लगाई है। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो इसमें एक युवक देर रात बाइक के पास आते दिखाई दिया। उसने पेट्रोल नली खोलने के बाद जेब से माचिस निकालकर गाड़ी में आग लगा दी और भाग गया।

0



Source link