Bhopal Lockdown News Update | 196 People Found Infected As Corona Cases Increased To 4638 In Madhya Pradesh Bhopal City | भोपाल में 24 जुलाई को रात आठ बजे से 10 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन, सीएम ने ट्वीट करके दी जानकारी

Bhopal Lockdown News Update | 196 People Found Infected As Corona Cases Increased To 4638 In Madhya Pradesh Bhopal City | भोपाल में 24 जुलाई को रात आठ बजे से 10 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन, सीएम ने ट्वीट करके दी जानकारी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal Lockdown News Update | 196 People Found Infected As Corona Cases Increased To 4638 In Madhya Pradesh Bhopal City

भोपाल10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लॉकडाउन की सूचना के बाद बाजार से सामान खरीदने के लिए पुराने शहर में लोगों की भीड़ जुट गई। इससे मौके पर जाम लग गया और घंटों लगा रहा। जुमेरती गेट के पास बीच में फंसी एक बाइक पर छोटी बच्ची सो गई। फोटो- अनिल दीक्षित

  • बुधवार को 196 कोरोना संक्रमित मिले हैं, ये एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज मिलने का रिकॉर्ड
  • राजधानी में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4834 हुआ, 31 इलाकों में करीब 2.5 लाख आबादी घरों में कैद रहेगी
  • अवधपुरी के साथ ही टीटीनगर, कमलानगर, कोतवाली, बैरसिया और बागसेवनिया थाना क्षेत्र के हैं 31 इलाके

भोपाल को 24 जुलाई को रात 8 बजे से अगले 10 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। आज ही भोपाल में एक दिन के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिलने का रिकॉर्ड टूट गया। यहां पर 196 कोरोना पॉजिटिव मिले। संक्रमण बढ़ने पर अवधपुरी थाना क्षेत्र की छह कालोनियों में 23 जुलाई को सुबह 8 बजे से 29 जुलाई की शाम को 8 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है। 

इन छह कालोनियों को मिलाकर अब राजधानी में 31 इलाके पूरी तरह से लॉक कर दिए गए हैं। यहां पर करीब 2.5 लाख आबादी घरों में कैद रहेगी। सभी इलाकों में केवल इमरजेंसी सेवाएं ही जारी रहेंगी। वहीं कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि संक्रमण नहीं रुका तो लॉकडाउन और क्षेत्रों में भी बढ़ाएंगे।

पुराने शहर में लॉकडाउन की खबर सुनते ही भीड़ जुट गई, जिससे अफरातफरी का माहौल रहा।

24 जुलाई तक के लिए शहर के 25 इलाके सील

इसके पहले मंगलवार को राजधानी के टीटीनगर, कमलानगर, कोतवाली, बैरसिया और बागसेवनिया थाना क्षेत्र के 25 इलाकों को सील किया गया था। ये इलाके 24 जुलाई तक लॉकडाउन रहेंगे। अब 24 की रात से ही 10 का लॉकडाउन हो गया है।

संक्रमितों का आंकड़ा 4834 हुआ, 54 ठीक होकर लौटे
196 नए संक्रमित मिलने से आंकड़ा अब बढ़कर 4834 हो गया है। बीच में मंगलवार को छोड़ दिया जाए तो ये लगातार सातवां दिन है, जब राजधानी में 100 ज्यादा केस मिले हैं। बुधवार को 54 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए। कोरोना संक्रमण से 143 मरीजों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं अब तक 3249 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं कुल एक्टिव केस अब बढ़कर 1430 हो गए हैं।

कलेक्टर अविनाश लवानिया और डीआईजी इरशाद वली बागसेवनिया इलाके में हालात का जायजा लेने पहुंचे।

इन इलाकों में मिले संक्रमित
बुधवार को मिली रिपोर्ट में चार इमली से एक महिला, 12 नंबर स्टॉप कुशाभाऊ ठाकरे कॉलोनी से 2, बरखेड़ी स्थित डी-मार्ट से एक महिला कर्मचारी, ओल्ड जेल कंपाउंड परिसर से एक जवान, गुप्ता कालोनी आनंद नगर से एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राजेन्द्र नगर कोच फैक्ट्री से एक, मरघटिया मन्दिर से एक महिला, आरटीओ ऑफिस शाहजहानाबाद से एक, साकेत नगर से दो, गांधी मेडिकल कालेज से एक, अरेरा कालोनी से तीन, चंदूखेड़ी से चार, प्रोफेसर कालोनी से तीन, पुलिस स्टेशन शाहजहानाबाद से एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

कलेक्टर लवानिया और डीआईजी वली बागसेवनिया पहुंचे
बुधवार को सुबह कलेक्टर अविनाश लवानिया और डीआईजी इरशाद वली ने बाग सेवनिया क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने शहर के अन्य क्षेत्रों का भी भ्रमण किया। दोनों अधिकारी दल बल के साथ पहुंचे और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए मैदानी अमले को हिदायत दी। बाग सेवनिया में कोरोना के प्रकरण बढ़ने के कारण कल से ‘टोटल लॉकडाउन’ लागू किया गया है। फिलहाल यह रविवार तक रहेगा और आगे की स्थिति के लिए समीक्षा के बाद निर्णय लिया जाएगा।

ग्रामीण इलाकों में हाट बाजार नहीं खुलेंगे
इसके अलावा पूरे शहर में कर्फ्यू रात को आठ बजे से सुबह पांच बजे तक आगामी कुछ दिनों तक लागू रहेगा। भोपाल जिले की बैरसिया तहसील के ग्रामीण इलाकों में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए भी अनेक प्रतिबंधात्मक उपाय मंगलवार को रात से लागू किए गए हैं। अब वहां पर आगामी कुछ दिनों के लिए हाट बाजार प्रतिबंधित रहेगी।

ये इलाके 24 जुलाई तरह पूरी तरह से सील
भोपाल शहर के पुराने क्षेत्रों जैसे कोतवाली, मंगलवारा, हनुमानगंज, न्यू इतवारा रोड, जुमेराती, काजीपुरा, कुम्हारपुरा, लखेरापुरा, खजांची गली, लोहा बाजार, नूरमहल रोड, इब्राहीमपुरा, जैन मंदिर रोड, गुर्जरपुरा और सिलावटपुरा आदि क्षेत्रों में भी कल रात से जिन स्थानों पर बेरिकेडिंग लगाई गई है। वहां पर नागरिकों का आवागमन 24 जुलाई तक पूरी तरह प्रतिबंधित (लॉकडाउन) किया गया है। इन क्षेत्रों में लॉकडाउन के तहत अन्य प्रतिबंध भी कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लागू किए गए हैं।

0





Source link