Family uproar in private hospital after the death of a six-year-old child, a doctor was beaten | 6 साल के बच्चे की माैत के बाद निजी अस्पताल में परिजन का हंगामा, डॉक्टर से मारपीट की

Family uproar in private hospital after the death of a six-year-old child, a doctor was beaten | 6 साल के बच्चे की माैत के बाद निजी अस्पताल में परिजन का हंगामा, डॉक्टर से मारपीट की


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Family Uproar In Private Hospital After The Death Of A Six year old Child, A Doctor Was Beaten

इंदौर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तुकोगंज पुलिस के मुताबिक घटना डॉल्फिन हॉस्पिटल की है।

  • परिजन का आरोप, छोटे से ऑपरेशन के लिए लाए थे, डॉक्टर की लापरवाही से गई जान

मंगलवार रात छह साल के एक बच्चे की माैत के बाद छप्पन दुकान क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। आक्रोशित परिजन ने डॉक्टर के साथ मारपीट भी की। वहीं, अस्पताल में तोड़फोड़ भी हुई।

 तुकोगंज पुलिस के मुताबिक घटना डॉल्फिन हॉस्पिटल की है। छह वर्षीय कुणाल करेरिया को परिजन ने मंगलवार सुबह 11.30 बजे भर्ती कराया था। परिजन के मुताबिक डॉक्टर ने शाम को ऑपरेशन के लिए बच्चे को बेहोश किया। इसके बाद से वह होश में नहीं आया। शाम 7 बजे डॉक्टरों ने परिजन को बच्चे की मौत की सूचना दी। परिजन ने कांग्रेस नेता राकेश सिलावट को बुला लिया।

सिलावट और उनके समर्थकों ने डॉक्टर को चांटे मारे और मास्क खींचकर फाड़ दिया। अस्पताल में भी तोड़फोड़ की गई। हंगामा होने पर तीन थानों की पुलिस पहुंच गई। टीआई विनोद दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति संभाली और परिजन को थाने भेजा। परिजन ने डॉक्टरों के खिलाफ लापरवाही से बच्चे की मौत का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है।

पीएम रिपोर्ट से सच्चाई सामने आ जाएगी  बच्चे को यूरीन पास होने में तकलीफ होती थी। ऑपरेट करने के लिए डॉ. गिरीश ने एनेस्थिसिया दिया था। परिजन ने उन्हीं के साथ हाथापाई की है। हमारी तरफ से कोई लापरवाही नहीं हुई। जो भी सच होगा पोस्टमॉर्टम में सामने आ जाएगा। -डॉ. अशोक लड्ढा, डॉल्फिन हॉस्पिटल

0



Source link