इन वेरियंट पर मिल रही इतनी छूट- इस डिस्काउंट ऑफर में एक है कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल है. होंडा सिटी पर यह डिस्काउंट 31 जुलाई तक है.
>> 4th जेनरेशन Honda City के ZX CVT वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 1.60 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 1.10 लाख तक का कैश डिस्कांउट और 50 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है.
>> इसके अलावा VX CVT पर 70 हजार रुपये की कैश डिस्कांउट साथ ही 50 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है, कुल मिलाकर होंडा सिटी के इस वेरिएंट पर 1.20 लाख रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है.ये भी पढ़ें : 5th जेनरेशन Honda City दमदार फीचर्स के साथ आज होगी लॉन्च, 5000 रु देकर करें बुक
>> ZX MT 80 हजार तक कैश डिस्काउंट और 50 हजार ऐक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. इस वेरिएंट पर कुल 1.30 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं.
>> 4th जेनरेशन Honda City के SV MT और V MT मॉडल पर 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं V CVT मॉडल पर करीब 51 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 31 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 20 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस शामिल है.
>> इसके VX MT वेरिएंट पर 90 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 55 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 35 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस शामिल है.
>> इसके अलावा ZX MT 80 हजार तक कैश डिस्काउंट और 50 हजार ऐक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. इस वेरिएंट पर कुल 1.30 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Honda की बाइक और स्कूटरों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जल्दी उठाएं फायदा
4th जेनरेशन Honda City सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है. इसमें 1497cc का पेट्रोल इंजन है, जो 119ps की पावर और 145 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं. इसके माइलेज की बात की जाए तो कंपनी का दावा है कियह मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 17.4 किमी और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 18 किमी प्रति लीटर है.