- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Indore Coronavirus Cases Count Today Updates | 114 People Found Infected As Corona Cases Increased To 6337 In Madhya Pradesh Indore City
इंदौर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद निगम मुख्यालय एवं जोनल कार्यालय को सैनिटाइज किया गया।
- 25 मार्च को 65 वर्षीय महिला की इंदौर के एमवाय अस्पताल में संक्रमण के चलते मौत हो गई थी, यह कोरोना से मप्र की भी पहली मौत थी
- मंगलवार देर रात 114 नए मरीज सामने आए, जिले में अब तक 6337 लोग संक्रमित, 4437 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे
इंदौर में काेरोना से एक मरीज की मौत के साथ ही जिले में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 300 हो गया है। वहीं सक्रमितों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। डेथ आडिट में सामने आया है कि 300 में से करीब 45 फीसदी मौतें 60 साल और इससे अधिक उम्र वालों की है। इसमें करीब 90 फीसदी को कोरोना के साथ ही ब्लड प्रेशर, शुगर, दिल की बीमारी, डायलिसिस या अन्य समस्या थी।
देर रात में आई रिपोर्ट में 1813 सैंपलों की आई जांच रिपोर्ट में 114 मरीजों में कोरोना के लक्षण नजर आए। 1682 की रिपोर्ट निगेटिव रही। 17 रिपीट पॉजिटव आए। जिले में 123743 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिसमें 6337 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अब तक 4437 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं। अब तक होटल गार्डन में क्वारैंटाइन 4965 लोग भी घर लौट चुके हैं। वहीं, 1602 लोग अभी भी अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं।
25 मार्च को पहली और 18 अप्रैल को हुई थी प्रदेश में 50वीं मौत
उज्जैन निवासी 65 वर्षीय महिला की 25 मार्च को एमवाय अस्पताल में संक्रमण के चलते मौत हुई थी। यह मध्य प्रदेश में कोरोना से पहली मौत थी। संक्रमित महिला के परिवार में ही 5 लोग संक्रमित पाए गए थे। इसमें महिला का पति, बेटा, पोता-पोती भी शामिल थे। वहीं, 18 अप्रैल को प्रदेश में 50वीं मौत काेराेना संक्रमित जूनी इंदौर थाना प्रभारी की कोरोना से लड़ते हुए मौत हो गई थी।
कोविड-19 : 247 अन्य मरीजों की मौत पर सवाल
इंदौर में कोविड-19 के मरीजों की मौत का सरकारी आंकड़ा 300 पर पहुंच गया है। इस बीच, एक गैर सरकारी संगठन ने इस आंकड़े की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया और आरोप लगाया है कि बीते चार महीनों में 247 अन्य लोगों की कोरोना से मौत हुई, लेकिन उन्हें संदिग्ध मान सूची में नहीं जोड़ा गया। सूचना का अधिकार आंदोलन के संयोजक अजय दुबे ने यहां मीडिया के सामने 247 कथित मृतकों की सूची जारी करते हुए कहा कि उन्हें संदेह है कि इनकी मौत भी कोविड-19 से हुई है।
हालांकि सूची की प्रामाणिकता की अभी स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन दुबे का दावा है कि सूची में शामिल 247 कथित मृतकों के नाम कोविड-19 से मरने वाले मरीजों के सरकारी रिकॉर्ड में शामिल नहीं हैं। इन मरीजों का इलाज महाराजा तुकोजीराव होलकर (एमटीएच) चिकित्सालय, शासकीय मनोरमा राजे टीबी (एमआरटीबी) चिकित्सालय और चेस्ट सेंटर शामिल हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार को किसी स्वतंत्र एजेंसी से सभी 247 मृतकों के मामलों में डेथ ऑडिट करवाने की मांग की है।
आईआईटी होस्टल के सभी 52 छात्रों की रिपोर्ट निगेटिव
आईआईटी इंदौर के होस्टल में रह रहे सभी 52 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। अपने एक छात्र के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद एहतियातन सभी छात्रों की जांच करवाई थी। करीब 25 दिन तक क्वारेंटाइन में रहने के बाद अब छात्र लैब में अपना काम कर सकेंगे। दरअसल संस्थान ने 19 से 21 जून के बीच छात्रों को वापस कैंपस में लौटने की इजाजत दी थी। वापस आए छात्रों को 14 दिन का क्वारेंटाइन पूरा करना था। ये पीरियड खत्म होने के आखरी दिन एक छात्र पॉजिटिव पाया गया, इसलिए सुरक्षा के तौर पर बाकी छात्रों का क्वारेंटाइन पीरियड बढ़ा दिया था। यह 17 जुलाई को खत्म हो गया। आईआईटी में अभी संक्रमितों की कुल संख्या 4 है।
सिख मोहल्ला, आनंद बाजार सहित 11 नए इलाकों में मिले मरीज
11 नए इलाकों में कोरोना संक्रमण के मरीज मिले हैं। शृंगरिला एवेन्यू तलावली चांदा, कृष्णा पार्क कॉलोनी, रेशम वाला लेन, उमरिया खदान, सिख मोहल्ला, आनंद बाजार, सिद्ध नगर, शिवांश पैरेडाइस, दुर्गापुरा भवन, गांधी विहार पुलिस स्टेशन, सांवेर अस्थाई जेल में मरीज मिले हैं।अभी तक जिले में कंटेनमेंट इलाकों की संख्या 47 हो गई है।
0