भोपाल11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मध्यप्रदेश विधानसभा के विधायक विश्राम गृह परिसर स्थित झुग्गियों के विस्थापन के संदर्भ में आज उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक विधानसभा अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। आधिकारिक जानकारी में शर्मा ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उक्त झुग्गियों के व्यवस्थापन के लिए त्वरित कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
शर्मा ने आज हरियाली अमावस्या के अवसर पर विधानसभा भवन परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह, भोपाल संभागायुक्त कवींद्र कियावत, भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया एवं नगर निगमायुक्त के वी एस चौधरी ने भी वृक्षारोपण किया।
0