Never read a written speech, the leaders were such that they celebrated the birthday in the crematorium: Shivraj | कभी लिखित भाषण नहीं पढ़ा, नेता ऐसे थे कि श्मशान में जन्मदिन मनाया : शिवराज

Never read a written speech, the leaders were such that they celebrated the birthday in the crematorium: Shivraj | कभी लिखित भाषण नहीं पढ़ा, नेता ऐसे थे कि श्मशान में जन्मदिन मनाया : शिवराज


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Never Read A Written Speech, The Leaders Were Such That They Celebrated The Birthday In The Crematorium: Shivraj

भोपाल10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

लॉकडाउन के समय भोजन वितरण की व्यवस्था खुद संभाली

  • शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनसेवक, शिक्षाविद् और प्रभावशाली नेता हमारे बीच नहीं रहे
  • लिखित भाषण नहीं पढ़ना और सामाजिक समरसता के लिए कदम उठाना उनकी बड़ी उपलब्धि है

मप्र के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनसेवक, शिक्षाविद् और प्रभावशाली नेता हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने काफी कुछ सिखाया। उन्हें खास बनाने वाली बहुत सारी बाते हैं, लेकिन कभी लिखित भाषण नहीं पढ़ना और सामाजिक समरसता के लिए कदम उठाना उनकी बड़ी उपलब्धि है। एक बार लखनऊ के उपेक्षित गुल्लालाघाट श्मशान में जाकर उन्होंने जन्मदिन मनाया था, जिसके बाद उसे ठीक कराया गया। टंडन हमेशा महापुरुषों एवं महान नेताओं से मार्गदर्शन लेते रहते थे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय, राम मनोहर लोहिया, नानाजी देशमुख, अटल बिहारी वाजपेयी, जयप्रकाश नारायण जैसे नेताओं से उनके निकट संबंध थे। मप्र में उनका कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन ही था कि सरकार बेहतर काम कर पाई। गत दिनों मप्र में उत्पन्न राजनीतिक संकट में राज्यपाल टंडन द्वारा निभाई गई भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। उन्होंंने मप्र में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार किए। वर्ष 2003 में टंडन द्वारा 1001 योजनाओं का एक साथ लोकार्पण/शिलान्यास का विश्व रिकाॅर्ड बनाया गया। ऐसे महान देशभक्त, समाज सेवक के निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्यों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

0



Source link