Removal Department Team Formed In Indore For Thele Confiscation | ठेलों की जब्ती के लिए रिमूवल विभाग की दो टीमें बनाई, गुरुवार से कार्रवाई में लाई जाएगी तेजी

Removal Department Team Formed In Indore For Thele Confiscation | ठेलों की जब्ती के लिए रिमूवल विभाग की दो टीमें बनाई, गुरुवार से कार्रवाई में लाई जाएगी तेजी


इंदौर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ठेला व्यवसायियों द्वारा एक ही स्थान पर खडे़ होकर तथा भीड़ लगाकर व्यवसाय करने पर ठेला व सामग्री जब्त कर ली जाएगी। जो ठेला व्यापारी चलायमान होकर व्यवसाय कर रहे हैं, उनके विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।

  • व्यावसायिक स्थानों पर भीड़ लगाकर व्यापार करने वाले ठेलों को किया जाएगा जब्त
  • जो ठेला व्यापारी चलायमान होकर व्यवसाय करेगा उनके विरूद्ध नहीं होगी कार्रवाई

शहर में कोरोना तेजी से फैलने का एक कारण अवैध सब्जी मंडियां भी बताई गई है। इस पर सख्ती से कार्रवाई करने के लिए निगम के रिमूवल विभाग की दो टीमें बना दी गई हैं। एक टीम पूर्वी तो दूसरी पश्चिमी क्षेत्र में लगातार कार्रवाई करेगी। टीम को चौराहों, व्यावसायिक स्थानों के साथ ही भीड़ लगाकर व्यापार करने वाले ठेलों को जब्त करने की खुली छूट दे दी गई है।

निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने पालिका प्लाज में बुधवार को इस संबंध में रिमूवल विभाग की बैठक ली। इसमें अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह, उपायुक्त महेन्द्रसिंह चौहान के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में निगमायुक्त ने कहा विभाग की दो टीमों का गठन किया गया है, जिसमें एक टीम में सहायक रिमूव्हल अधिकारी वीरेन्द्र उपाध्याय और दूसरी टीम बबलु कल्याणे के नियंत्रण में रहकर पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र में लगातार भ्रमण करेगी।

ठेला व्यवसायियों द्वारा एक ही स्थान पर खडे़ होकर तथा भीड़ लगाकर व्यवसाय करने पर ठेला व सामग्री जब्त कर ली जाएगी। जो ठेला व्यापारी चलायमान होकर व्यवसाय कर रहे हैं, उनके विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। उल्लेखनीय है कि निगम द्वारा पिछले दो दिन से स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारी, सीएसआई, रिमूव्हल टीम व अन्य सहित 100 से ज्यादा वाहनों से सभी क्षेत्रो में लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है।

0



Source link