Rickshaw Driver Arrested Who Withdraw Money From Head Constable Of Saf Wife Pension Account In Indore | वृद्धा के घर जाकर मदद के बहाने रिक्शा चालक ने एटीएम का पासवर्ड पता किया, खाते से ट्रांसफर कर लिए साढ़े 3 लाख रुपए

Rickshaw Driver Arrested Who Withdraw Money From Head Constable Of Saf Wife Pension Account In Indore | वृद्धा के घर जाकर मदद के बहाने रिक्शा चालक ने एटीएम का पासवर्ड पता किया, खाते से ट्रांसफर कर लिए साढ़े 3 लाख रुपए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Rickshaw Driver Arrested Who Withdraw Money From Head Constable Of Saf Wife Pension Account In Indore

इंदौर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी ने धोखाधड़ी कर रुपए चुराने की बात कबूल ली।

  • एसएएफ के हेड कांस्टेबल की पेंशनर पत्नी के खाते से साढ़े तीन लाख उड़ाने वाले रिक्शा चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया
  • आरोपी विकास ने कई बार वृद्धा के खाते से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर रुपए अपने परिचित के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे

स्पेशल आर्म्ड फोर्स (एसएएफ) में पदस्थ हेड कांस्टेबल की वृद्ध पत्नी के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक रिक्शा चालक को राज्य सायबर सेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी वृद्धा पेंशनर को बाजार लाने.. ले जाने का काम करता था। काफी समय से उसके घर में आना-जाना कर उससे अच्छे रिश्ते बना लिए थे। उसकी सेवा-चाकरी की आड़ में आरोपी ने उसके बैंक खाते में कैश और एटीएम का पासवर्ड तक पता कर लिया था। वृद्धा भी उस पर विश्वास कर अपना एटीएम कार्ड और पासवर्ड उसे रुपए निकालने के लिए दे देती थी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने वृद्धा के खाते से करीब साढ़े 3 लाख रुपए अगल-अलग किश्तों में निकाल लिए।

सायबर सेल एसपी जितेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि घटना 53 वर्षीय मंजू पति तोताराम चौधरी निवासी परदेशीपुरा के साथ हुई। आरोपी विकास पिता रामचरण निवासी परदेशीपुरा हनुमान मंदिर को गिरफ्तार किया है। आरोपी विकाश रिक्शा चालक है। वहीं, पीड़ित महिला मंजू के घर के ही पास रहता है। वृद्धा को अकेला पा कर वह उसके घर आने-जाने लगा और अच्छे रिश्ते बना लिए। मंजू ने बताया कि उनका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट है। 21 नवंबर 2019 से उसके खाते से रुपए निकाले जा रहे थे। अलग-अलग किश्तों में आरोपी ने उनके खाते से साढ़े तीन लाख रुपए निकाल लिए थे।

मंजू ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद से वह अकेली रह रही है। पति की पेंशन उन्हें मिलती थी जो उनके खाते में सीधे जमा होती थी। अकेले होने से वह बाजार आने-जाने के लिए आरोपी विकास पर निर्भर हो गई थी। विश्वास कर उसे अपना एटीएम और पासवर्ड भी बता दिया था। वह कई बार एटीएम से रुपए निकाल कर ला देता था। आरोपी विकास ने इसी का फायदा उठया और कई बार मेरे खाते से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर रुपए अपने परिचित के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसने परिचित से कैश रुपए ले लिए। वृद्धा के खाते से निकाले गए रुपयों से आरोपी विकास ने अपना डेढ लाख का लोन भी चुका दिया था। वहीं, काफी रुपया घर में टीवी व अन्य सामान खरीदी में खर्च कर दोस्तों के साथ पार्टियों में भी उड़ा दिया था।

0



Source link