दमोह27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मंगलवार को सुबह से दोपहर तक बादल छाए रहे, लेकिन शाम 4.30 तेज बारिश शुरू हो गई। जो लगातार एक घंटे तक चलती रही। इसके बाद कुछ देर के लिए रिमझिम बारिश होती रही। इसके पहले दोपहर में दो बार बारिश का मौसम बना, लेकिन बादल छट गए। तेज बारिश के चलते तापमान में 2.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को तापमान 34.8 डिग्री था जो मंगलवार को 32.5 डिग्री पर आ पहुंचा। इसी तरह रात का तापमान भी 27.7 से गिरकर 24.5 पर आ गया है।
जिले में इस वर्ष 1 जून से अभी तक 262.8 मिमी अर्थात 10.3 इंच औसत वर्षा दर्ज हुई है, जो अभी तक गत वर्ष से 60.9 मिमी अर्थात 2.4 इंच कम है। इसी अवधि में गत वर्ष 323.7 मिमी अर्थात 12.7 इंच औसत वर्षा दर्ज की गई थी। इस वर्ष अभी तक जिले में सबसे ज्यादा वर्षा हटा में 390 मिमी दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख वर्षा दुबे से प्राप्त वर्षा के आंकड़ों अनुसार जिले के दमोह वर्षा मापी केंद्र पर 209 मिमी, पथरिया 293 मिमी, हटा 390 मिमी, पटेरा 290 मिमी, बटियागढ़ 209 मिमी, तेंदूखेड़ा 246.2 मिमी तथा जबेरा में 263 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। दैनिक वर्षा के तहत बीते 24 घंटों के दौरान 19.2 मिमी अर्थात 0.8 इंच वर्षा रिकार्ड की गई है। वर्षामापी केंद्र दमोह 23 मिमी, पथरिया में 46., हटा 03 मिमी, पटेरा 25 मिमी,बटियागढ़ 15 मिमी तथा तेंदूखेड़ा 22.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत वार्षिक औसत वर्षा 1246.6 मिमी है।
22 एवं 23 जुलाई को भारी बारिश की संभावना
कृषि विज्ञान केंद्र दमोह के मौसम वैज्ञानिक डॉ. राजेश खवसे ने बताया कि जिले में 22 एवं 23 जुलाई को भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि मौसम खुलने के बाद ही खेतों में नींदानाशक व नाइट्रोजन का उपयोग करें।
0