- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Unable To Find That Positive Even After 5 Days, The Report Was Handed Over To The Corporator
भोपाल11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आशंका… कहीं खुलेआम ना घूम रहा हो असली मरीज
- 16 को अविनाश से सिर्फ फॉर्म भरवाया, सैंपल नहीं लिया
कोलार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 16 जुलाई को निगमकर्मी अविनाश सिंह का सैंपल लिया ही नहीं गया था। यह जांच में साफ हो गया है। उस दिन केवल उनका फॉर्म भरा गया था। सैंपल किसी कारणवश नहीं हो सका था, लेकिन 17 जुलाई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इधर,जिम्मेदार 5 दिन बीतने के बाद भी अब तक उस पॉजिटिव मरीज का पता नहीं लगा पाए हैं जिसकी रिपोर्ट अविनाश को भेज दी गई। आशंका है कि जो पॉजिटिव है, वह बेफिक्र घूम रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोलार के स्वास्थ्य केंद्र में उस दिन कुल 8 लोगों के सैंपल लिए गए थे। उन सभी लोगों के 18 जुलाई को दोबारा सैंपल कराए गए हैं। अविनाश ने फॉर्म भरा। इस कारण उनका आरटी-पीसीआर आईडी जनरेट हुआ। संभव है कि लैब में जांच के बाद ऑपरेटर ने एंट्री करते समय उक्त आईडी पर पॉजिटिव की एंट्री कर दी हो।
एम्स से कोई रिस्पांस नहीं आया
कोलार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित फीवर क्लीनिक की प्रभारी डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि उस दिन 8 सैंपल जांच के लिए एम्स भेजे गए थे। इस मामले में हमने रविवार काे पूरी डिटेल एम्स लैब प्रभारी डॉ. देवाशीष विश्वास को भेज दी थी। सोमवार और मंगलवार उनसे संपर्क नहीं हो पाया। उनकी ओर से भी अभी तक कोई रिस्पांस नहीं आया है।
और इधर रिपोर्ट निगेटिव… अविनाश बोला-अब मिली राहत
अविनाश ने बताया कि मंगलवार शाम 5 बजे रिपोर्ट निगेटिव आने का एसएमएस आया, तब राहत मिली है। जबसे मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की अफवाह उड़ी तो मेरे दोस्त और मिलने वालों के कई फोन आ चुके थे।
जिस दिन मामला मेरे संज्ञान में आया था उसी दिन कोलार बीएमओ को पॉजिटिव व्यक्ति को ट्रेस करने को कहा था, लेकिन अभी तक वो उसे ट्रेस नहीं कर पाए हैं। -राजेश गुप्ता, एसडीएम, कोलार
अविनाश के साथ 8 और लोगों के सैंपल हुए थे। सभी के सैंपल दोबारा कराए। अविनाश का फॉर्म ही नहीं भेजा गया था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव कैसे आई समझ नहीं आया। डॉ. आरपी पटेल, बीएमओ, कोलार
0