बुधवार सुबह 10.30 बजे कोलवा से मंदसौर कृषि उपज मंडी फसल बेचने जा रही टैक्टर-ट्राॅली कोलवा व डोडियामीणा के बीच शिवना नदी पर बनी पुलिया के यहां पलट गई। ट्राॅली में वजन ज्यादा होने के कारण ट्रैक्टर ऊपर चढ़ नहीं सका व वापस आकर शिवना नदी में गिर गया। उसमें तीन पुरुष व एक महिला को हल्की चोट लगी। ड्राइवर को सुरक्षित निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया।