महू16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- हरसोला बना नया हब, 275 पहुंची संक्रमिताें की संख्या, डाेंगरगांव मंडी 31 तक संपूर्ण लाॅकडाउन
तहसील में काेराेना के 13 पाॅजिटिव केस आए। हरसाेला में एक ही माेहल्ले में दाे परिवारों के दस लाेगाें की रिपाेर्ट पाॅजिटिव अाई। सिमराेल के आईआईटी परिसर में दाे व शहर की लालजी की बस्ती में एक मरीज की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई। तहसील में काेराेना संक्रमित मरीजाें की संख्या 275 पर पहुंच गई है। इनमें अब तक 30 लाेगाें की माैत हाे चुकी है।
हरसाेला में दस लाेगाें की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने के बाद सुबह से ही एसडीएम अभिलाष मिश्रा, तहसीलदार धीरेंद्र पाराशर, नायब तहसीलदार रितेश जाेशी, बीएमओ डाॅ. संजय जैन माली माेहल्ला स्थित मंदिर गली पहुंचे। संक्रमित मरीजाें काे इंदाैर रेड जाेन अस्पताल भेजने के साथ अासपास के लाेगों काे क्वारेंटाइन कर सैंपलिंग की शुरुआत की। हरसाेला में पांच पुरुष, चार महिलाएं व 13 साल के बच्चे की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है। आईआईटी में दाे पुरुष व लालजी की बस्ती में पूर्व में संक्रमित मरीज के संपर्क हिस्ट्री से एक महिला की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है।
हरसाेला का पाॅजिटिव मरीज डाेंगरगांव मंडी में करता रहा व्यापार : हरसाेला में मंदिर गली में जिस एक परिवार की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है। वह पहले से ही समीप में रहने वाले बालक की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने के बाद कंटेनमेंट जाेन में थे। इसके अलावा उनका एहतियातन प्रशासन ने सैंपल लिया था। कंटोनमेंट एरिया में हाेने व सैंपल देने के बाद भी संक्रमित मरीज के परिवार जन लगातार नियम का उल्लंघन करते हुए डाेंगरगांव सब्जी मंडी में सब्जी का व्यापार करने के लिए जाते रहे। इस बारे में जब नायब तहसीलदार जाेशी ने संक्रमित मरीजाें से पूछा की आप लाेग कहीं बाहर ताे नहीं गए ताे उन्हाेंने कहा नहीं। जिसके बाद नायब तहसीलदार जाेशी ने सब्जी मंडी के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उन्हें दिखाए ताे रिपाेर्ट आने वाले दिन तक सुबह वह सब्जी का व्यापार करते हुए ट्रेस हुए। इस पर एसडीएम मिश्रा ने संक्रमित मरीज काे नियम का उल्लंघन करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
सब्जी व्यापारियों की ट्रेसिंग के साथ ही सैंपलिंग शुरू : रिपाेर्ट आने के पहले तक मरीज सुबह डाेंगरगांव मंडी में कार्य कर रहा था। इसके चलते एसडीएम मिश्रा ने डाेंगरगांव कृषि उपज मंडी काे आगामी 31 जुलाई तक के लिए संपूर्ण रूप से लाॅकडाउन कर दिया है। इसके अलावा अब प्रशासन मरीज ने किस-किस से संपर्क किया उन सभी सब्जी के व्यापारियाें की ट्रेसिंग करने के साथ ही उनकी सैंपलिंग का कार्य भी शुरू कर दिया है। जिससे काेराेना संक्रमण की चेन काे ब्रेक किया जा सकें।
9 स्वस्थ हाेकर लाैटे, 166 अब तक कुल स्वस्थ हाे चुके : तहसील में बुधवार काे जहां 13 नए पाॅजिटिव केस आए। वहीं 9 मरीज इंदाैर से काेराेना काे हराकर स्वस्थ हाेकर घर लाैटे। इन्हंे िमलाकर अब तक कुल स्वस्थ हुए मरीजाें की संख्या 166 पर पहुंच गई है। वहीं अब काेराेना संक्रमित मरीजाें के एक्टिव केस 79 रह गए है।
10 दिन के लिए हरसाेला गांव पूरी तरह बंद, क्याेंकि यहां अब तक मिल चुके हैं 19 मरीज
एक साथ दस मरीज मिलने के साथ ही अब तक कुल 19 काेराेना पाॅजिटिव केस हरसाेला गांव में मिलने से एसडीएम ने हरसाेला गांव काे गुरुवार से 31 जुलाई तक पूरी तरह संपूर्ण रूप से लाॅकडाउन घाेषित कर दिया है। यहां पर किराना, सब्जी, फल, आटा चक्की आदि प्रकार का व्यवसाय पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। गांव में प्रवेश के चाराें रास्ताें पर पुलिस बैरिकेडिंग कर गांव में प्रवेश करने वाले व बाहर जाने वालाें पर सख्ती करेगी। वहीं गांव में दूध का वितरण घर-घर सुबह 7 से 10 बजे तक हाेगा। वहीं शाम के समय दूध का वितरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। खेती के कार्य के लिए सुबह 6 से 8 बजे तक व शाम काे 5 से 7 बजे तक की छूट रहेगी।
0