देवास3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- सात आराेपी गिरफ्तार, देवास, उज्जैन, इंदौर और शाजापुर से चुराई थी बाइक
देवास पुलिस काे बाइक चाेर गिराेह पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। सात अाराेपियाें काे गिरफ्तार कर 24 बाइक बरामद की गई है। ये बाइक देवास, उज्जैन, इंदाैर अाैर शाजापुर से चाेरी हुई थी। बाइक चाेर गिराेह बाइक चाेरी कर नकली चाबी बनाकर कम कीमत में बेच देता था। अाराेपियाें में बाइक खरीदने वाले भी शामिल थे। एसपी डाॅ. शिवदयाल सिंह ने बताया बाइक चाेर गिराेह अलग-अलग जगह भीड़भाड़ वाली जगह मंदिर, बाजार में खड़े रहकर बाइक पर नजर रखते थे। डुप्लीकेट चाबी से ताला खोलकर बाइक चुराकर ले जाते थे या हैंडल लाॅक ताेड़ते, फिर चाबी बनवा लेते थे। टीम ने मंगलवार को बालगढ़ रोड पर दो संदिग्ध युवकों को पकड़कर पूछताछ की तो बाइक चोर निकले। इसमें गिराेह का सरगना युवक हर्ष डोडिया निवासी हनुमान नाका गदापुलिया उज्जैन भी था। वह पांचवी तक पढ़ा है।
हर्ष ने भास्कर से बात कर बताया मैं हमेशा डुप्लीकेट चाबी जेब में रखता था। दूसरी चाबी बनवा लेता था। अपने परिचित को कम कीमत में बेचता था। दूसरा आराेपी लखन डाबी नि. गोलवा थाना मक्सी है। दाेनाें के पास से 11 बाइक जब्त की गई। पूछताछ में उन्हाेंने जिन्हें बाइक बेची थी, उनके नाम बताए। उनकी निशानदेही पर पांच और आराेपियाें काे गिरफ्तार किया गया। इनसे 13 और बाइक जब्त हुईं। अन्य पांच अाराेपी संजय निवासी गोलवा उज्जैन, मनोज नि. गोलवा उज्जैन, राजेंद्र गोस्वामी गोलवा उज्जैन, हुकुम निवासी गोलवा उज्जैन, सुरेंद्र पंवार निवासी आगरोद हैं। पूछताछ जारी है। चोरी की बाइक में चार देवास, 6 उज्जैन, 5 इंदाैर, 3 शाजापुर और बाकी अन्य स्थानाें से चाेरी की गई हैं।
0