भू माफिया और शराब माफिया के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार सख्त हो गयी है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने भू-माफिया (Land Mafia), शराब माफिया आदि पर नकेल कसने के लिए अभियान शुरू किया है. जबकि इसको लेकर जिला प्रशासन भी मुस्तैद दिखाई दे रहा है.
कमलनाथ सरकार में शुरू हुई थी माफिया विरोधी मुहिम
गौरतलब है कि इसके पूर्व कमलनाथ सरकार में माफिया विरोधी मुहिम को स्वरूप दिया गया था और पूरे प्रदेश भर में ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई थी. इस मुहिम के दौरान इंदौर, भोपाल, ग्वालियर समेत जबलपुर में बड़े-बड़े भूमाफिया बेनकाब हुए थे और उनके अवैध कब्जों पर बुलडोजर तक चले थे.
ये भी पढ़ें- MP:3 साल से एक ही जगह जमे पुलिस कर्मचारियों का होगा तबादला, PHQ से आदेश जारीठंडे बस्ते मे चली गई थी मुहिम
बहरहाल, चुनावी बदलाव के बाद यह मुहिम भी कहीं ना कहीं ठंडे बस्ते में चली गई थी, क्योंकि इस मुहिम में कई बड़े सफेदपोश बेनकाब हुए थे जिससे राजनैतिक दबाव के चलते मुहिम को रोक दिया गया था. लेकिन अब जब प्रदेश में सत्ता बदली है तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने इस मुहिम को फिर से शुरू करने की कवायद तेज कर दी है. जल्द ही फिर माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है. गौरतलब है कि कमलनाथ सरकार में आकार लेने वाली इस मुहिम के अच्छे परिणाम सामने आए थे. यही नहीं, प्रत्येक जिले के कलेक्टर कार्यालय मे एक शिकयत पेटी भी माफिया के खिलाफ रखी गई थी, जिसमें लोग अपनी शिकायत डाल सकते थे. इसका सरकार को फायदा भी मिला और माफिया के खिलाफ काफी संख्या में शिकायतें आने लगी थीं, जो कि प्रशासन और शासन की कार्रवाई मेंमददगाार साबित हुई थीं.