- Hindi News
- Local
- Mp
- Digvijay Singh Twitter Account Update | Madhya Pradesh Former Chief Minister Digvijay Singh Tweets Post Have Been Blocked
भोपाल11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हर प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर सवाल उठाते हैं। -फाइल फोटो
- ट्विटर पर कुछ प्रशंसकों के बताने के बाद दिग्विजय ने कहा- मैं जिम्मेदार भारतीय नागरिक हूं
- पहले भी इस तरह के बात को लेकर वे शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उन्हें कोई जबाव नहीं मिला
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कुछ ट्वीट गुरुवार को अचानक ब्लॉक होने लगे। इसकी जानकारी उन्हें उनके कुछ प्रशंसकों ने दी। इसके बाद उन्होंने ट्विटर प्रबंधन से इसकी शिकायत करते हुए लिखा- नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ लिखना संवेदनशील मैटर है, तो आप (ट्विटर प्रबंधन) राजनीति से प्रेरित हैं। ऐसा आपको अधिकार नहीं है। मैं पहले भी आपके प्रबंधन से इस सबंध में आपके व्यवहार की शिकायत कर चुका हैं, लेकिन उसका कोई जबाव नहीं आया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने आप को भारत का एक जिम्मेदार नागरिक बताया है।
I am a responsible Indian Citizen who has been elected to MP Assembly 5 times Lok Sabha twice and Rajya Sabha twice. I have been Minister in MP and CM MP for 10 years. Why should I post any objectionable tweet?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 23, 2020
कुछ प्रशंसकों ने दी थी जानकारी
दिग्विजय के कुछ प्रशंसकों ने इसकी जानकारी उन्हें दी थी। इसमें उनके द्वारा उनके नाम पर के ट्वीट पर मैसेज था कि यह ट्वीट अभी नहीं है, क्योंकि इसमें कुछ संवदेनशील मैटर है। नाराज प्रशंसकों ने यहां तक कह दिया कि ट्विटर और भाजपा मिले हुए हैं। इसके बाद दिग्विजय ने इसकी शिकायत प्रबंधन से की। उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई है।
0