Do not leave after 8 pm from today, now the police will show the strictness of the lockdown | आज से रात 8 बजे के बाद बाहर ना निकलें, अब पुलिस दिखाएगी लाॅकडाउन वाली सख्ती

Do not leave after 8 pm from today, now the police will show the strictness of the lockdown | आज से रात 8 बजे के बाद बाहर ना निकलें, अब पुलिस दिखाएगी लाॅकडाउन वाली सख्ती


देवास2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • कलेक्टर कर चुके रात 8 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू के अादेश, सीएसपी ने पुलिस अमले के साथ शहर में घूम कर दी समझाइश

कलेक्टर चंद्रमाैली शुक्ला ने काेराेना वायरस के संक्रमण काे कम करने के लिए मंगलवार काे रात 8 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने के आदेश जारी किए थे। बुधवार रात काे पुलिस महकमा रात 8 बजे सड़क पर निकला। दुकानदाराें, ठेले वालाें और आम लाेगाें काे आखिरी समझाइश दी कि कल से 8 बजे बाद दिखे ताे कार्रवाई के लिए तैयार रहना। लाॅकडाउन के दाैरान जाे सख्ती थी, वही पुलिस गुरुवार रात 8 बजे से दिखाने वाली है।  आदेश पर अमल करवाने के लिए सीएसपी अनिलसिंह राठाैर पुलिस बल के साथ शहर के मुख्य चाैराहाें पर निकले अाैर अपने हाथ में माइक लेते हुए अनाउंस किया कि अगर रात काे 8 बजे के बाद किसी भी दुकानदार की दुकानें चालू मिली ताे उनके खिलाफ लाॅकडाउन की तरह सख्ती बरती जाएगी। इसके अलावा बाजार में रात काे बिना किसी कारण से लाेग घुमते हुए दिखे ताे उन्हें भी कार्रवाई के लिए तैयार रहना है। 

गुरुवार रात 8 बजे के बाद यदि दुकान खुली मिली तो कार्रवाई
सीएसपी राठाैर काेतवाली थाना टीआई एमएस परमार के साथ शहर के बाजारों में घूमकर सयाजी द्वार पहुंचे। रास्ते में सब्जी दुकान, ठेले वाले, किराना दुकान सहित अन्य दुकानदाराें काे समझाइश दी गई कि गुरुवार से अगर रात में 8 बजे के बाद दुकान चालू दिखी ताे कार्रवाई की जाएगी। 

कर्मचारी से कहा- रात 8 के बाद दुकान खुली नहीं दिखना चाहिए
शहर में दुकानदाराें काे समझाइश देने के दाैरान रास्ते में आई एक शराब दुकान खुली दिखने पर सीएसपी राठाैर ने दुकान के कर्मचारी काे बुलवाया और कहा- गुरुवार से दुकान के सामने रात 8 बजे से बाहर की लाइट और दुकान पूरी तरह से बंद हाे जाना चाहिए। 
ग्राहक रात 8 बजे आते हैं ताे उनके लिए घर पहुंच सुविधा शुरू करें
अमला ने एक मेडिकल दुकान पर दवाइयाें के अलावा अन्य सामग्री भी बेची जा रही थी। संचालक काे समझाइश दी कि दुकान पर सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही चालू रखेंगे। रात काे समय पर लाइट बंद हाे जाना चाहिए। इसी तरह दूध डेयरी वालाें से कहा, रात काे ग्राहक 8 बजे अाते हैं ताे उनके लिए घर पहुंच सुविधा शुरू करें।

0



Source link