नीमच20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने जिले के 99 हजार से ज्यादा बच्चों काे पिलाई जाएगी खुराक
जिले में विटामिन-ए अनुपूरण अभियान 17 जुलाई से चल रहा है। इसके तहत तीनों विकासखंड पालसोड़ा, मनासा और डिकेन में विटामिन-ए अनुपूरण पिलाया जा रहा है। इसमें जिले के 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के आशा, एएनएम और महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संबंधित स्वास्थ्य संस्थाओं ग्राम आरोग्य केन्द्रों पर बच्चों को खुराक पिला रही है। जिले में 99 हजार से अधिक 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को अभियान के दौरान विटामिन-ए की खुराक नि:शुल्क पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महेश मालवीय ने बताया विटामिन ए, बच्चों का सुरक्षा कवच है और यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता व संक्रमण से रक्षा करता है। अभियान के दौरान एएनएम की निगरानी में आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बच्चों को दवा पिला रही है। ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर सभी ग्राम स्तर पर, शहरी क्षेत्र में प्रति वार्ड वार यह दवा पिलाई जाएगी। दवा से छुटे हुए बच्चों को अगले दिन मॉपअप दिवस पर विटामिन-ए घर-घर जाकर पिलाई जा रही है। बच्चों के माता पिता को स्वयं के घर से दवा पिलाने की चम्मच साथ में लाने की सलाह दी गई है और कोरोना के संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन हो सके। सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए है कि कोरोना को देखते हुए ग्राम आरोग्य केंद्र पर सोशल डिस्टेंस का पालन करें और बच्चों के साथ केवल एक सदस्य ही आकर दवा पिलाए। मास्क पहन कर सत्र पर प्रवेश करें।
0