If you want to move to new job roles, then remove your skill gap and update yourself with these professional short courses | नए जॉब रोल्स का रुख करना चाहते हैं तो इन प्रोफेशनल शॉर्ट कोर्सेज से मिटाएं अपने स्किल गैप और खुद को लगातार करें अपडेट

If you want to move to new job roles, then remove your skill gap and update yourself with these professional short courses | नए जॉब रोल्स का रुख करना चाहते हैं तो इन प्रोफेशनल शॉर्ट कोर्सेज से मिटाएं अपने स्किल गैप और खुद को लगातार करें अपडेट


  • Hindi News
  • Career
  • If You Want To Move To New Job Roles, Then Remove Your Skill Gap And Update Yourself With These Professional Short Courses

27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मैकिंसे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2030 तक वैश्विक वर्कफोर्स में शुमार 14% लोगों को बेरोजगारी से बचने के लिए नए जॉब रोल्स का रुख करना ही होगा और नई स्किल्स सीखनी होंगी। इस परिदृश्य में वे एम्प्लॉईज लाभ में रहेंगे जो खुद को लगातार अपडेट करते रहेंगे। अगर आप भी ऐसे एम्प्लॉईज में शामिल होना चाहते हैं तो ये प्रोफेशनल शॉर्ट कोर्सेज स्किल गैप को मिटाने में आपकी मदद कर सकते हैं।

द आंत्रप्रेन्योरियल एज -लंदन बिजनेस स्कूल

अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको आंत्रप्रेन्योरशिप की भरपूर नॉलेज होनी जरूरी है। लंदन बिजनेस स्कूल का यह प्रोग्राम आपकी मार्केट ऑपर्च्युनिटीज को इवैल्युएट करने के साथ ही पिच को बेहतर बनाने में सहायता करता है और फाइनेंस से जुड़े आपके सवालों के जवाब देने के साथ ही इन्वेस्टर्स को रिझाने के उपाय भी बताता है। 12 सप्ताह का यह प्रोग्राम आंत्रप्रेन्योर्स के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करने में सहायक है।

माइक्रोमास्टर्स प्रोग्राम इन बिजनेस मैनेजमेंट -आईआईएमबीएक्स

सेक्टर कोई भी हो, बिजनेस मैनेजमेंट में कोर्स करना आपकी पर्सनल ग्रोथ के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दस माह की अवधि का यह प्रोग्राम आईआईएम बैंगलोर के मैनेजमेंट कोर्सेज का वर्चुअल अनुभव लेने का अवसर देता है। यहां स्टूडेंट्स को अकाउंटिंग, एचआर, फाइनेंस, ऑपरेशंस, मार्केटिंग व स्ट्रैटजी के बारे में समझाया जाता है। साथ ही आईआईएमबी के ऑन-कैम्पस प्रोग्राम्स से जुड़ने के मौके भी मिलते हैं।

डेटा साइंस कोर्स -हार्वर्डएक्स

एक एडटेक फर्म की मानें तो 2020 में देश में डेटा साइंस के क्षेत्र में डेढ़ लाख नई जॉब ओपनिंग्स होंगी जो पिछले वर्ष के मुकाबले 62% अधिक है। हार्वर्डएक्स की ओर से ऑफर किया जा रहा यह प्रोफेशनल कोर्स केस स्टडीज की मदद से स्टूडेंट्स में स्किल सेट का विकास करता है जिसमें डेटा माइनर्स व स्टेटिस्टिशियंस के उपयोग में आने वाली आर प्रोग्रामिंग भी शामिल है।

माइक्रोमास्टर्स प्रोग्राम इन सप्लाई चेन मैनेजमेंट – एमआईटीएक्स

फॉर्च्यून व मटीरियल्स हैंडलिंग इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट से होती है जो कहती है कि सप्लाई चैन मैनेजमेंट के क्षेत्र में हर वर्ष करीब 2,70,000 नई ऑपर्च्युनिटीज जन्म ले रही हैं। ऐसे में एमआईटी के इस कोर्स से आप सप्लाई चेन एनालिटिक्स, डिजाइन, टेक्नोलॉजी, डायनैमिक्स व एंड-टु-एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट की जानकारी पा सकते हैं।

0



Source link