Indore Coronavirus Updates: How Are The Vegetable Sellers Upset, See In Pictures | सब्जी बेचने वाली महिला बोली- क्या मर जाएं; नारियल वाला बोला- मां बीमार हैं, दया करो, अंडे का ठेला पलटाया तो कोसने लगा बच्चा

Indore Coronavirus Updates: How Are The Vegetable Sellers Upset, See In Pictures | सब्जी बेचने वाली महिला बोली- क्या मर जाएं; नारियल वाला बोला- मां बीमार हैं, दया करो, अंडे का ठेला पलटाया तो कोसने लगा बच्चा


इंदौर43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राम बाग क्षेत्र में ठेला जब्ती की कार्रवाई के दौरान नारियल वाला फूट-फूट कर रोने लगा।

  • इंदौर में देर रात 118 नए मरीज सामने आए, अब तक 6457 लोग संक्रमित पाए गए, 301 की मौत हुई
  • मालवा मिल चौराहे, पिपलियहाना और रामबाग क्षेत्र में निगम की कार्रवाई का विरोध किया गया

शहर में कोरोना तेजी से फैलने का कारण अवैध सब्जी मंडियां बताई जा रही हैं। इस पर सख्ती से कार्रवाई के लिए निगम के रिमूवल विभाग की दो टीमें बना दी गई हैं। एक टीम पूर्वी तो दूसरी पश्चिमी क्षेत्र में लगातार कार्रवाई करेगी। टीम को चौराहों, व्यावसायिक स्थानों के साथ भीड़ लगाकर व्यापार करने वाले ठेलों को जब्त करने की खुली छूट दे दी गई है। इन सबके बीच निगम टीम द्वारा ठेलेवालों पर कार्रवाई की तीन तस्वीरें सामने आई हैं।

इसमें सब्जी बेचने वाला महिला ने जहां अंग्रेजी में बात करते हुए कहा- धंधा ना करें तो क्या मर जाएं। वहीं, नारियल बचने वाला ठेला जब्ती की कार्रवाई पर फूट-फूट कर रोने लगा, बोला- मां बीमार हैं, दया करो। वहीं, अंडे के ठेले पर कार्रवाई करने पहुंची टीम ने ठेला पलटा दिया, जिसके बाद बच्चा उन्हें कोसता रहा। कार्रवाई के दौरान इस प्रकार के नजारे प्रतिदिन देखने में आ रहे हैं। 

मालवा मिल चौराहे पर आम बेच रहीं डॉ. अंसारी ने अंग्रेजी में खरी-खोटी सुनाई।

पहली तस्वीर मालवा मिल चौराहे की
मालवा मिल चौराहे पर सब्जी वालों को हटाने पहुंची नगर निगम की टीम तब हैरत में पड़ गई, जब आम बेच रहीं एक युवती डॉ. रईसा अंसारी ने उन्हें अंग्रेजी में खरीखोटी सुना दी। पहले तो उसने कार्रवाई पर सवाल उठाए, फिर बोली, अब हम लोग क्या करें, प्रधानमंत्री या कलेक्टर के घर जाकर मर जाएं या निगम के गले पड़ें? अफसर उसकी बात सुनते ही रह गए। निगम के ठेले हटाने की कार्रवाई का विरोध करते हुए डॉ. रईसा ने कहा- सब्जी बेचना उसका पुश्तैनी काम है। पिता 75 साल के हो गए हैं।

65 साल से फल-सब्जी का कारोबार कर रहे 
हम यहां 65 साल से फल-सब्जी का कारोबार कर रहे हैं। अचानक आकर कोई हमें कैसे भगा सकता है। कभी कहते हैं, लेफ्ट, कभी कहते हैं राइट, परेशान हो गए हैं। बार-बार कहते हैं यहां से जाओ। हर फल और सब्जी वाले के परिवार में 25 से 27 लोग हैं, उनका भरण पोषण कैसे करें? कई दिनों से पानी पीकर सो रहे हैं। किसी प्रकार की आमदनी नहीं हो रही। करें तो क्या करें? डॉ. रईसा ने बताया कि उसने 2011 में डीएवीवी से पीएचडी की है। इसके अलावा मटेरियल साइंस से एमएससी भी किया है। यह पुश्तैनी व्यापार है, इसलिए इसे ही संभाल रही हूं। वैसे भी प्राइवेट जॉब में मेरी कोई रुचि नहीं। और अब तो लोग ऐसा कह रहे हैं कि कोरोना हमारे समाज के कारण फैला है तो फिर नौकरी कौन देगा?

निगम की टीम ने अंड़े का ठेला पटला दिया, जिससे अंडे फूल कर सड़क पर फैल गए।

दूसरी तस्वीर पिपलियहाना चौराहे की
पिपलियहाना चौराहे पर एक बच्चा परिवार के साथ अंडे का ठेला लगाकर रोजी-रोटी कमा रहा था। बच्चे ने बताया कि वह सुबह से ठेला लगाए हुए था। निगम की टीम गाड़ी लेकर आई ओर कहा कि यहां से ठेला हटा लें, नहीं तो जब्त कर लेंगे। वे 100 रुपए मांग रहे थे, नहीं देने पर ठेले को पलटा दिया। इससे मेरे सारे अंडे फूट गए। धंधा नहीं हो रहा है, ऊपर से इतना नुकसान कर दिया। बच्चा और परिजन निगमकर्मियों को कोसते रहे। 

ठेला जब्ती के दौरान ठेले वाला छोड़ देने के लिए गुहार लगाता रहा।

तीसरी तस्वीर राम बाग की
निगम टीम द्वारा ठेले जब्त की कार्रवाई रामबाग क्षेत्र में भी की गई। यहां पर पेट्रोल पंप के सामने टीम ने एक नारियल पानी वाले को ठेला लगाए देखा। इस पर टीम ठेला जब्त की कार्रवाई करने उसके पास पहुंची। जैसे ही उन्होंने कार्रवाई शुरू की ठेले वाला फूट-फूट कर रोने लगा। निगमकर्मियों ने कहा कि हमारे साहब से बात कर लो। इस पर वह रोते हुए बोला कि मैं आपके पैर पड़ लूं, छोड़ दो। मेरी मां बीमार है। मैं ठेला लगाकर उसे पाल रहा हूं। मुझ पर दया करो।

निगमकर्मी बोला – हां मैं मास्क रखता हूं, लेकिन मेरी इच्छा है, लगाना होगा तो लगा लूंगा।

एक यह भी तस्वीर… आमजन पर कार्रवाई, निगमकर्मी खुद नहीं लगा रहे मास्क
जंजीरवाला चौराहे पर पर नगर निगम की गाड़ी ठेलों को हटा रही थी। निगम के कार्यकर्ता ने खुद ही मास्क नहीं पहना था और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे। एक राहगीर ने जाकर उनसे कहा कि आप मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो करें। इस पर निगमकर्मियों ने अपनी जेब से मास्क निकाल कर दिखाया और कहा हां मैं मास्क रखता हूं, लेकिन मेरी इच्छा है, लगाना होगा तो लगा लूंगा।

ठेला जब्त की कार्रवाई तेज करने के आदेश
निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने पालिका प्लाजा में रिमूवल विभाग की बैठक ली। बैठक में निगमायुक्त ने कहा विभाग की दो टीमों का गठन किया गया है, जिसमें एक टीम में सहायक रिमूवल अधिकारी वीरेंद्र उपाध्याय और दूसरी टीम बबलू कल्याणे के नियंत्रण में रहकर पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र में लगातार भ्रमण करेगी। ठेला व्यवसायियों द्वारा एक ही स्थान पर खड़े होकर तथा भीड़ लगाकर व्यवसाय करने पर ठेला व सामग्री जब्त कर ली जाएगी। जो ठेला व्यापारी चलायमान होकर व्यवसाय कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। इस संबंध में निगम द्वारा पिछले दो दिन से स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारी, सीएसआई, रिमूवल टीम और अन्य समेत 100 से ज्यादा वाहनों से सभी क्षेत्रों में लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है।

0



Source link